Quantcast
Channel: India's beloved learning platform
Viewing all articles
Browse latest Browse all 4363

असफलता पर कुछ प्रेरणादायक अनमोल विचार

$
0
0

 Failure Quotes in Hindi

दुनिया का हर इंसान चाहता है कि वो सफल और सबसे बड़ा आदमी बने, लेकिन इस बात से नहीं नकारा जा सकता है कि हर व्यक्ति को अपनी जिंदगी में असफलता और संघर्षों को झेलना पड़ता है, लेकिन कई लोग विफलता मिलने पर नर्वस हो जाते हैं, एवं अपने लक्ष्य को पाने का प्रयास तक छोड़ देते हैं, जबकि कई व्यक्ति ऐसे भी होते हैं जो कि अपनी असफलताओं और गलतियों से सीख लेकर आगे बढ़ते हैं और अंत में ऐसे ही लोग अपनी जिंदगी में सफलता हासिल कर पाते हैं।

इसलिए असफलता मिलने पर कभी घबराना नहीं चाहिए और न ही आगे बढ़ने की उम्मीद छोड़नी चाहिए बल्कि असफलता से सीख लेकर अपनी मंजिल की तरफ बढ़ना चाहिए, कहते है असफलता सफ़लता की पहली सीढ़ि होती है, इसलिए असफ़लता मिलने पर कभी अपना आत्मविश्वास कम नहीं होने देना। आज हम अपने इस आर्टिकल में आप सभी का आत्मविश्वास बढाने के लिए असफलता पर लिखे गए कुछ प्रेरणादायक कोट्स उपलब्ध करवा रहे हैं, जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर कर अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को मोटिवेट कर सकते हैं।

Failure Quotes

असफलता पर कुछ प्रेरणादायक अनमोल विचार | Failure Quotes in Hindi

“असफलता नहीं, बल्कि छोटा लक्ष्य रखना गुनाह है।”

“बार बार असफल होने पर भी उत्साह कम नहीं होने देना ही सफलता है।”

Unsuccessful Quotes in Hindi

दुनिया में जितने भी सफल इंसान हैं, उन्होंने अपनी जिंदगी में असफलता का  स्वाद जरूर चखा है, और असफलता को अपनी सबसे बड़ी ताकत मानकर अपनी मंजिल को छुआ है। इसलिए जब भी आप असफल होते हैं, या हार जाते हैं तो इसे अपनी कमजोरी कभी भी मत बनाइए बल्कि इससे सीख लेकर आगे बढ़िए।

वहीं किसी महापुरुष ने कहा है कि महान लोगों ने अपनी सबसे बड़ी सफलता अपने सबसे बड़ी असफलता के बाद ही हासिल की है। वहीं महान व्यक्ति द्धारा असफलता पर कहे गए इस तरह के अनमोल कथन व्यक्ति को आगे बढ़ने में मद्द करते हैं

“असफलता घातक नहीं होती, लेकिन स्वयं को बदलने में विफल होना घातक हो सकता है।”

“सफलता अंत नहीं है, असफलता घातक नहीं है, लगे रहने का साहस ही मायने रखता है।”

“असफल होना कोई गुनाह नहीं है लेकिन सफ़लता के लिए कोशिश ना करना जरुर गुनाह हैं।”

Quotes on Failure in Hindi

असफलता ही सफलता की सबसे बड़ी कुंजी होती है साथ ही व्यक्ति को सफलता का महत्व बताती है। जाहिर है कि अगर व्यक्ति सफलता ही हासिल करता रहेगा तो उसके लिए इसका महत्व कम हो जाएगा, इसलिए हर किसी के लिए असफलता का स्वाद चखना भी जरूरी है। क्योंकि असफलता ही, व्यक्ति को ईमानदारी से मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करती है।

वहीं कई लोगों की जिंदगी में कई बार ऐसे मौके भी आते हैं कि काफी मेहनत और प्रयास करने के बाद भी उन्हें सफलता हाथ नहीं लगती और फिर वे ऐसी स्थिति में टूटा हुआ महसूस करते हैं, लेकिन ऐसी स्थिति में हिम्मत हारने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इंसान की मेहनत कभी जाया नहीं जाती और लगातार प्रयास करने के बाद एक न एक दिन सफलता जरूर मिलती है, बस इसके लिए जरूरत है तो धैर्य और हिम्मत से काम लेने की।

“अधिकतर महान लोगों ने अपनी सबसे बड़ी सफलता अपनी सबसे बड़ी विफलता के एक कदम आगे हांसिल की है।”

“सफल होने के लिए, सफलता की इच्छा, असफलता के डर से अधिक होनी चाहिए।”

“सफलता तुम्हारा परिचय दुनिया से करवाती है और असफ़लता तुम्हे दुनिया का परिचय करवाती है।”

Motivational Quotes on Failure in Hindi

दुनिया में कई लोग ऐसे भी हैं जो कि किसी भी काम करने से पहले असफलता के बारे में सोचकर घबरा जाते हैं और उस काम को करने का प्रयत्न ही नहीं करते, ऐसे लोग अपनी जिंदगी में सफलता कभी हासिल नहीं कर पाते हैं।

असफलता ही व्यक्ति की सफलता का वास्तविक सूत्र होता है, क्योंकि जब तक व्यक्ति असफल नहीं होगा, उसे न ही अपनी सफलता की खुशी होगी और न ही कभी इसका महत्व पता चल सकेगा। इसलिए असफलता मिलने पर घबराए नहीं, बल्कि इससे सीख लेकर एक नई शुरुआत करें, फिर आपको दुनिया का कोई भी शख्स सफल बनने से नहीं रोक सकेगा।

“असफलता महज एक अवसर है फिर से शुरुआत करने का, इस बार और बुद्धिमानी से।”

“दृढ रहने की इच्छाशक्ति अक्सर सफलता और असफलता के बीच का अंतर होती है।”

“असफ़लता के बाद हौसला रखना आसान है लेकिन सफ़लता के बाद नम्रता रखना उतना ही कठिन है।”

Thoughts on Failure in Hindi

विफललता का मतलब यह नहीं है कि आपके अंदर सफलता प्राप्त करने की क्वालिटी नहीं हैं या फिर आप मंदबुद्धि और असफल इंसान है, बल्कि इसका मतलब यह है कि आप अभी तक सफल नहीं हुए हैं। इसलिए असफलता मिलने पर खुद को कोसना और खुद के हुनर पर शक नहीं करना चाहिए, बल्कि यह खोजने की कोशिश करनी चाहिए कि आखिर कमी कहां रह गई थी और आप अब तक सफल क्यों नहीं हुए हैं, और फिर आप अपनी गलती को सुधारकर आगे बढ़ने की  कोशिश करेंगे तो निश्चय ही सफल हो सकेंगे।

वहीं बार-बार असफलता होने पर उत्साह कभी नहीं खोना चाहिए, और हमेशा आगे बढ़ने के बारे में सोचना चाहिए। असफलता पर लिखे गए इस तरह के सुविचार व्यक्ति को उसकी मंजिल तक पहुंचाने में मद्द कर सकते हैं, आप भी अपने दोस्तों के साथ इस तरह के कोट्स शेयर कर उन्हें मोटिवेट कर सकते हैं।

“सफलता के साथ बस एक ही समस्या है वो असफलता से कैसे निपटा जाये नहीं सीखती।”

“असफलता से सफलता का सृजन कीजिये, निराशा और असफलता, सफलता के दो निश्चित आधार स्तम्भ हैं।”

“असफलता कोई विकल्प नहीं है, सभी को सफल होना है।”

The post असफलता पर कुछ प्रेरणादायक अनमोल विचार appeared first on ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 4363

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>