Quantcast
Channel: India's beloved learning platform
Viewing all articles
Browse latest Browse all 4363

जन्मदिन 🎂 पर 21+ सर्वश्रेष्ठ शुभकामनायें, कोट्स, थॉट, मुबारकबाद

$
0
0

🎂Happy Birthday Wishes in Hindi🎂

Happy Birthday Wishes in Hindi
Happy Birthday Wishes in Hindi

जन्मदिन पर उद्धरण – 🎂Happy Birthday Quotes in Hindi

“हम आपके जन्मदिन पर देते हैं यह दुआ, हम और तुम मिलकर, होंगे कभी ना जुदा, जीवनभर साथ देंगे अपना है ये वादा, तुझपर अपनी जान भी देंगे, अपना है ये इरादा।”

“नए साल के दिन सभी का जन्मदिन होता है।”

“यही प्रार्थना करता हूँ भगवान् से, आपके जीवन में कभी कोई गम न हो, आपके जन्मदिन पर मिले आपकों हज़ारो खुशियां, फिर चाहे उनमे शामिल हम न हो।  Happy Birthday!”

Birthday Wishes in Hindi for Son
Birthday Wishes in Hindi for Son

“आपके बच्चों को आपके उपहार से ज्यादा आपके उपस्थिति की ज़रुरत होती है।”

“भगवान् तुम्हेँ बुरी नज़र से बचाए, चाँद सितारों से सजाए, जिंदगी में गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ, वो जिंदगी भर बस हँसाए आप को। जन्मदिन मुबारक!!”

“जब आपका जन्म हुआ होगा तब आसमाँ से फूल बरसे होंगे, परियों ने भी जश्न मनाया, हर तरफ़ दिए जला कर बोले होंगे चलो छुटकारा मिला अब दुनिया वाले भुगतेंगे। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये!!”

“इस जन्मदिन पर, ख़ुदा से आपको सुंदर और खुशहाली से भरा जीवन जीने के लिए आशीर्वाद देने की प्रार्थना करते हैं। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये!!”

🎂 Birthday Wishes in Hindi for Son 🎂

Birthday Quotes in Hindi
Birthday Quotes in Hindi

“उपहार से अधिक उपहार देने वाले से प्रेम करो।”

“जहाँ की सारी खुशी मिले तुझे। तू इस दुनिया में जहां भी रहे तुझे सब मिले, इस जन्मदिन पर मेरी एक खुशी के बदले तुझे हजारों खुशी मिले।  मेरी ओर से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।”

“जीवन के लिये कुछ खास दुआए लेलो हमसे, आपके जन्मदिन पर कुछ खास नजराने ले लो हमसे, भर दे रंग जो तेरे जिंदगी के पलो में… आज वो मुबारक बात ले लो हमसे”.. हैप्पी बर्थडे

“तुम जियो हजारो साल, साल के दिन हो पचास हज़ार…जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये!!”

Birthday Wishes in Hindi for Brother
Birthday Wishes in Hindi for Brother

“खुदा से दुआ करते हैं की आपकी जिंदगी में कोई गम ना हो जन्मदिन पर मिले जहाँ की खुशिया भले उनमे शामिल हम ना हो”

“जन्मदिन का ये दिन मुबारक हो आपको, ख़ुशियों का ये समां मुबारक हो आपको, आने वाला हर पल आपके लिये ख़ुशियाँ लाये, वो ख़ुशियाँ मुबारक हो आपको”

“आज का ये खुबसूरत मौका में गवाना नहीं चाहता हूँ इसलिए उपहार में तुझे मेरा दिल ही देता हूँ, अपने दिल की बात तुम्हारे सामने कहता हूँ, और तुम्हारे जन्म दिन की बधाई देता हूँ..”

“मुस्कान के साथ बीते आपका हर दिन, हर रात खुबसूरत हो, आपके जन्मदिन पर हर ख़ुशी बस आपकी ही हो।  Happy Birthday!!”

🎂 Birthday Wishes in Hindi for Brother 🎂

Birthday Wishes in Hindi
Birthday Wishes in Hindi

“ये दुनिया एक छोटा सा ख्वाब है जियो अपनी जिंदगी ऐसे जैसे जी रहा गुलाब हैं, रहकर साथ आप काटों के भी मुस्कुराओं हमेशा जैसे मुस्कुराता गुलाब हैं।”

“आप होते हैं सबके हमेशा दिल के “पास”… इसीलिए आपका बर्थडे हैं “ख़ास” HAPPY BIRTHDAY

“हर मुश्किल रास्ता आसन हो, हर रस्ते पर खुशिया ही खुशियां हो, आपका हर दिन ख़ूबसूरत हो, ऐसी ही पूरी जिंदगी हो, यही हर रोज मेरी दुआ हो, ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो….!!”

“आशाओं से भरी हो आपकी जिंदगी, तमन्नाओं से भरा हर पल, दामन भी छोटा लगे, इतनी खुशिया दे आपको ये नया आने वाला हर पल।  Happy Birthday !!”

🎂 Janam Din ki Shubhkamnaye 🎂

Janam Din ki Shubhkamnaye
Janam Din ki Shubhkamnaye

“ज्योतिष और हस्तरेखा शाश्त्र के बारे में: वे अच्छे हैं क्योंकि वो लोगो को उज्जवल और स्मभावनाओ से भरा बनाते हैं. वे साम्यवाद का सबसे अच्छा रूप हैं, सभी का जन्मदिन होता है और सभी के पास हथेली है।”

“जिंदगी का हर दिन युही मुस्कुरातें रहो, खुशियाँ और तरक्की तुम्हारे साथ हो, जन्मदिन तुम्हे मुबारक हो… हर साल जन्मदिन मनाते रहो…”

“जिस दिन ख़ुदा ने आपको अपने हाथो से बनाया होगा उस दिन उसने भी जश्न मनाया होगा, जिस दिन आपको यहाँ उसने भेजा होगा तब उसने भी बहाए होंगे आंसू, जब खुद को अकेला पाया होगा, जन्मदिन मुबारक हो…..”

“हमेशा हँसते रहे आप हजारों के बिच, खिलते रहे आप करोड़ों के बिच, रोशन रहे आप लाखोँ के बीच, जैसे रहता है चाँद तारों के बीच। जन्मदिन मुबारक!!”

🎂 Janamdin Mubarak 🎂

Janamdin Mubarak
Janamdin Mubarak

“फूलों ने अमृत का जाम भेजा है, सूरज ने गगन से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको आपका जनम दिन, तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है।”

“सूरज अपने साथ रौशनी ले कर आया, और पंछियों ने भी गाना गाया, हर फूल ने हंस हंस कर बोला, मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया….”

“जन्मदिन के ये खुबसूरत लम्हां मुबारक, आँखों में बसे नए सपने मुबारक, जिंदगी जो लेकर आयी है आपके लिए आज… वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक!!”

“तुम्हारे जन्मदिन पर ये भगवान् से ये प्रार्थना हैं हमारी, जितने दिन रहेगा आसमां में चाँद, उतनी उम्र हो तुम्हारी। जन्मदिन मुबारक!!”

Read More:

  1. Best WhatsApp Status
  2. सुविचार – Suvichar 
  3. Hindi Quotes Collection With Image
  4. Motivational Quotes

I hope these “Birthday Quotes in Hindi” will like you. If you like these “Happy Birthday Wishes in Hindi” then please like our Facebook page & share on Whatsapp. 

The post जन्मदिन 🎂 पर 21+ सर्वश्रेष्ठ शुभकामनायें, कोट्स, थॉट, मुबारकबाद appeared first on ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 4363

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>