Thoughts on life in Hindi
जीवन में आने वाली कठिनाइयों से डरने वाले कभी जीवन का असली मतलब समझ ही नहीं सकते। लोग रोज़मरना की ज़िन्दगी के मुसीबतोसे उलझते उलझते ज़िन्दगी का सही Meaning ही भूल जाते है और नकारात्मक विचारोसे भर जाते है। इस article में दिए हुए Thoughts on life आपको जीवन के बारे में कुछ Important और अनमोल चीज़े बताएँगे जो आपके जीवन के तरफ देखने का नजरिया बदलने में काफी फायदेमंद है।
टॉप 10+ बेस्ट लाइफ थॉट्स – Thoughts on life in Hindi

“अपने जीवन में आयी सभी बुरी बातो के लिए शुक्रगुजार रहिये। यही बाते आपको आपके जीवन में मौजूद अच्छी चीज़े दिखाएंगे जिन्हे आप भूल चुके थे।”
Life Thoughts in Hindi

“ऐसी चीजों के बारे में शिकायत मत करो जो तुम बदलना नहीं चाहते।”
Best Thoughts of Life in Hindi

“अगर आप को इस बात का एहसास हो गया के आपके विचार कितने शक्तिशाली है तो आप नकारात्मक विचार कभी नहीं सोचेंगे।”
Life Thoughts in Hindi Images

“बदला हुआ बर्ताव / व्यवहार ही सर्वोत्तम क्षमायाचना है।”
Life Thoughts

“भूतकाल भेट देने जैसी जगह जरूर है, पर हमेशा के लिए रहने की जगह बिलकुल नहीं।”
Beautiful Thoughts of Life in Hindi

“अगर जड़े खोल है तो तुफानो से डरने की कोई जरुरत नहीं।”
Thoughts on life

“जीवन Photography की तरह है। तुम्हे Develop होने के लिए Negatives की जरुरत है।”
Golden Thoughts of Life in Hindi

“स्थायी permanent फैसले, क्षणिक भावनाओ पे आधारित कभी भी मत लो।”
Thoughts of Life in Hindi

“अनुभव सबसे मुश्किल तरह का शिक्षक है। वह पहले इम्तेहान लेता है और सबक बाद में पढ़ाता है।”
Good Thoughts of Life in Hindi

“अगर Plan काम न करे तो Plan बदलो पर अंतिम Goal नहीं।”
अगले पेज पर और भी Life Thoughts हैं…
The post टॉप 10+ बेस्ट लाइफ थॉट्स appeared first on ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा.