Quantcast
Channel: India's beloved learning platform
Viewing all articles
Browse latest Browse all 4363

जॉर्ज बर्नार्ड शॉ के प्रभावशाली कथन – George Bernard Shaw Quotes in Hindi

$
0
0

George Bernard Shaw Quotes in Hindi

जॉर्ज बर्नार्ड शॉ एक महान साहित्यकार, नाटककार होने के साथ-साथ एक प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ थे। जिन्हें उनकी साहित्यिक प्रतिभा के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

जॉर्ज बर्नार्ड बहुमुखी प्रतिभा के महान व्यक्ति थे, उन्होंने अपने व्यक्तित्व का प्रभाव पूरी दुनिया में डाला। अपने महान विचारों और सोच के दम पर उन्होंने सफलता की असीम ऊंचाईयों को छुआ और लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

जॉर्ज बर्नाड शॉ का संपूर्ण जीवन और उनके विचार प्रेरणा देने वाले हैं। इसलिए आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में जॉर्ज बर्नार्ड शॉ के कुछ अनमोल विचारों के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप अपने सोशल मीडिया अकाउंटस फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सऐप आदि पर भी शेयर कर सकते हैं।

जॉर्ज बर्नार्ड शॉ के प्रभावशाली कथन – George Bernard Shaw Quotes in Hindi

George Bernard Shaw
Life isn’t about finding yourself. Life is about creating yourself

“ज़िन्दगी खुद को खोजने के बारे में नहीं है। ज़िन्दगी खुद को बनाने के बारे में है।

मेरा मजाक करने का तरीका है सच बताना। ये दुनिया का सबसे मजेदार मजाक  है।

“कभी सूअरों के साथ कुश्ती मत लड़िये। आप गंदे भी होते हैं और सूअर को इसमें मजा भी आता है।

जिंदगी अपनेआप को ढूंडने में नही है। जिंदगी तो अपनेआप को बनाने में है।

“सही तरह के निखार उन लोगो द्वारा जो सही तरह से निखार नही पाते साधारणतः निराशावाद कहा जाता है।

George Bernard Shaw Thought in Hindi

26 जुलाई, 1856 को आयरलैंड के डबलिन शहर में जन्में जॉर्ज बर्नार्ड शॉ को अपने जीवन के शुरुआती दिनों में काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा था लेकिन फिर भी कभी हिम्मत नहीं हारी और अपनी हुनर और काबिलियत के बल पर पूरी दुनिया के सामने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया एवं अपने विचारों से लोगों को जीवन जीने की कला सिखाई।

उनका मानना था कि एक सज्जन व्यक्ति वह होता है, जो  कि दुनिया से जितना लेता है, उससे कहीं ज्यादा उसे देता है। उनके ऐसे विचार जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देने वाले हैं।

जार्ज बर्नार्ड शा
Animals are my friends…and I don’t eat my friends.

“जानवर मेरे दोस्त हैं …और मैं अपने दोस्तों को नहीं खाता।

कम्युनिकेशन के साथ सबसे बड़ी समस्या है कि इसके हो चुकने का भ्रम हो जाना।

“देशभक्ति मूल रूप से एक धारणा है कि कोई देश इसलिए दुनिया में सबसे अच्छा है क्योंकि आप वहां पैदा हुए थे।

खाने के प्यार जितना ईमानदार प्यार कही भी किसी का नही।

“वे लोग जो इस दुनिया के साथ रहते है वे वह लोग होते है जो खड़े होकर अपनी इच्छानुसार परिस्थितियों को ढूंडते है और यदि वे उन्हें ढूंड नही पाते तो फिर वे उन्हें बनाते है।

Hindi Quotes
Those who cannot change their minds cannot change anything.

“जो अपना दिमाग नहीं बदल सकते वे कुछ भी नहीं बदल सकते।

स्वतंत्रता का अर्थ जिम्मेदारी है। इसीलिए ज्यादातर लोग इससे डरते हैं।

“पहला प्यार केवल थोड़ी सी मूर्खता और ढेर साड़ी जिज्ञासा है।

गलतिया करते हुए बितायी हुई जिंदगी केवल बहुत सम्माननीय ही नही बल्कि कुछ ना करते हुए बितायी हुई जिंदगी से कयी ज्यादा उपयोगी भी है।

“जिंदगी में दो दुःखद घटनाये होती है: एक अपनी इच्छाओ नुसार चीजो को प्राप्त नही कर पाना, दूसरी इसे पाना।

George Bernard Shaw Quotes Communication

नोबेल पुरस्कार विजेता जॉर्ज बर्नार्ड शॉ द्धारा लिखित ”आर्म्स एंड द मैन”इनके प्रसिद्ध नाटको में से एक हैं। इसके अलावा इनके द्धारा रचित इनका पहला उपन्यास इम्माटुरिटी भी काफी मशहूर हुआ था। उन्होंने अपने महान विचारों से लोगों को अपने लक्ष्यों तक पहुंचने में मद्द की है।

उनना कहना था कि उस आदमी से हमेशा सावधान और दूर रहना चाहिए जो कि आपके घूंसे का जवाब नहीं देते, क्योंकि वो ना तो आपको माफ करते हैं और ना ही आपको खुद को माफ करने की अनुमति देते हैं। उनके ऐसे ही प्रेरणात्मक विचार जिंदगी जीने का सही तरीका बताने वाले हैं।

Motivational quotes in hindi
People who say it cannot be done should not interrupt those who are doing it.

“जो लोग कहते  हैं कि इसे नहीं किया जा सकता उन्हें उन लोगों को नहीं टोकना चाहिए जो कर रहे हैं।

झूठे ज्ञान से खबरदार रहिये ये अज्ञान से भी ज्यादा खतरनाक है।

“एक खुशहाल परिवार कुछ नहीं बस स्वर्ग से पहले का स्वर्ग है।

बदलाव के बिना प्रगति असंभव है और जो लोग अपने दिमाग को नही बदल सकते वे कभी कुछ नही बदल सकते।

“आप चीजो को देखते हो और कहते हो, “क्यों?” लेकिन मै ऐसी चीजो के सपने देखता हु जो कभी न हुई हो और कहता हूँ, “क्यों नही?”

 thoughts in hindi
Success does not consist in never making mistakes but in never making the same one a second time.

“सफलता कभी गलती ना करने में निहित नहीं होती बल्कि एक ही गलती दोबाराना करने में निहित होती है।

आप अपना चेहरा देखने के लिए आइना प्रयोग करते हैं; आप अपनी आत्मा देखने के लिए कलाकृतियाँ देखते हैं।

“एक सज्जन व्यक्ति वह है जो दुनिए से जितना लेता है उससे अधिक देता है।

सफलता का रहस्य है बड़ी संख्या में लोगों को नाराज़ करना।

“संवाद में सबसे बड़ी समस्या गलत फहमी ही होती है।

Read More:

I hope these “George Bernard Shaw Quotes in Hindi” will like you. If you like these “George Bernard Shaw Quotes in Hindi” then please like our Facebook page & share it Whatsapp.

The post जॉर्ज बर्नार्ड शॉ के प्रभावशाली कथन – George Bernard Shaw Quotes in Hindi appeared first on ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 4363

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>