Quantcast
Channel: India's beloved learning platform
Viewing all articles
Browse latest Browse all 4363

अल्बर्ट आइंस्टीन के 21+ प्रेरणादायक विचार

$
0
0

Albert Einstein Quotes in Hindi

विश्व के सबसे महानतम वैज्ञानिक अल्बर्ट आंइसटीन का संपूर्ण जीवन और उनके विचार प्रेरणा देने वाले हैं। उन्होंने अपनी महान सोच और विचारों के बल पर खुद को दुनिया के सबसे सफलतम वैज्ञानिक के रुप में स्थापित किया।

उनके महान विचारों से हम सभी को सीख लेने की जरूरत है, तो आइए जानते हैं विज्ञान के क्षेत्र में अपना अभूतपूर्व योगदान देने वाले महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आंइसटीन के महान विचारों के बारे में-

अल्बर्ट आइंस्टीन के 21+ प्रेरणादायक विचार – Quotes By Albert Einstein in Hindi

A man should look for what is, and not for what he thinks should be.
A man should look for what is, and not for what he thinks should be.

“इन्सान को यह देखना चाहिए कि क्या है, यह नहीं कि उसके अनुसार क्या होना चाहिए।”

“आप कभी फेल नहीं होते, जब तक की आप प्रयास करना नहीं छोड़ देते।”

“ज्ञान का एक मात्र ही स्रोत ‘अनुभव’ है।”

“एक जहाज किनारे पर हमेशा सुरक्षित रहता है- लेकिन वो इसलिए नहीं बना होता है।”

A person who never made a mistake never tried anything new
A person who never made a mistake never tried anything new

“जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की।”

“जीनियस और स्टुपिडीटी के बीच सबसे महत्वपूर्ण अंतर ये है कि जीनियस की अपनी कुछ सीमाएं हैं।”

“ज्यादातर शिक्षक अपना समय छात्र को ऐसे प्रश्न पूछने में बर्बाद करते हैं जिनका मकसद ये जानना होता है कि छात्र क्या नहीं जानता है, जबकि प्रश्न पूछने की सच्ची कला ये पता लगाना है कि छात्र क्या जानता है या फिर क्या जानने में सक्षम है।”

“हर कोई जीनियस है। लेकिन अगर हम एक मछली को उसके पेड़ पे चढ़ने की काबिलियत के हिसाब से आंकेंगे तो वो पूरी उम्र यही सोच कर जियेगी कि वो मूर्ख है।”

Albert Einstein Quotes in Hindi

भौतिक विज्ञान में अपना अभूतपूर्व योगदान देने वाले प्रसिद्द वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंसटीन ने अपनी महान खोजों और अविष्कारों से कई नए अविष्कारों को जन्म लिया।

उनके द्वारा की गई चमत्कारिक खोजों की बदौलत ही आज हम आसानी से जिंदगी जी रहे हैं। आपको बता दें कि अल्बर्ट आइंस्टीन ने गति प्रकाश के ऊष्मीय गुण, द्रव्यमान ऊर्जा समीकरण, गैस का क्वाण्टम सिद्धांत और सापेक्षता का सिद्धांत समेत कई महत्वपूर्ण खोजें की हैं।

अल्बर्ट आंडस्टीन को उनकी महान खोजों की वजह से विश्व के सबसे बुद्धिमान और सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों में गिना जाता है।

वहीं उनके द्धारा कहे गए अनमोल वचन वाकई प्रेरणा देने वाले हैं। हम सभी को गंभीरता से उनके विचारों का अनुसरण करना चाहिए।

वहीं आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में अल्बर्ट आइंस्टीन के महान विचारों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से अपने व्हाटसऐप,  फेसबुक और अन्य सोशल साइट्स पर शेयर कर सकते हैं।

Anger dwells only in the bosom of fools.
Anger dwells only in the bosom of fools.

“क्रोध मूर्खों की छाती में ही बसता है।”

“एक चुतर व्यक्ति समस्या को हल कर देता है। लेकिन एक बुद्धिमान व्यक्ति उससे बच जाता है।”

“प्यार में गिरने वाले लोगों के लिए गुरुत्वाकर्षण बिलकुल भी ज़िम्मेदार नहीं है।”

“सब कुछ इतना आसान बनाया जा सकता है की वह संभव हो लेकिन आसान से भी आसान नही बनाया जा सकता।”

 We shall require a substantially new manner of thinking if mankind is to survive.
We shall require a substantially new manner of thinking if mankind is to survive.

“यदि मानव जाति को जीवित रखना है तो हमें बिलकुल नयी सोच की आवश्यकता होगी।”

“दुनिया जीने के लिए सबसे खतरनाक जगह है, उन लोगों की वजह से नहीं जो बुरे हैं, बल्कि उन लोगो की वजह से जो इसके लिए कुछ करते नहीं हैं।”

“अपने आप को खुश करने का सबसे बढ़िया तरीका किसी और को खुश करना है।”

“सबसे खुबसूरत चीज को यदि मैंने कभी अनुभव लिया है तो वह है रहस्य। यही सभी सच्चाई और विज्ञान की वजह है।”

Albert Einstein Thoughts in Hindi

14 मार्च 1879 को जर्मनी में जन्में अल्बर्ट आईंस्टीन को अपने जीवन में तमाम असफलताओं का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपनी हर असफलता से कुछ न कुछ सीख लेकर सफल प्रयोग किए और पूरे विश्व में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

उनका मानना था कि कल्पना ज्ञान से ज्यादा महत्वपूर्ण है और उनके मुताबिक हर कोई जीनियस है, लेकिन अगर आप एक मछली को उसके पेड़ पर चढ़ने की काबिलियत के हिसाब से आंकेंगें तो वो पूरी उम्र खुद को मूर्ख मानेगी। अल्बर्ट आइंस्टीन द्धारा कहे गए कुछ ऐसे ही विचार जिंदगी में आगे बढने का मंत्र सिखाते हैं।

Anyone who doesn’t take truth seriously in small matters cannot be trusted in large ones either.
Anyone who doesn’t take truth seriously in small matters cannot be trusted in large ones either.

“जो छोटी-छोटी बातों में सच को गंभीरता से नहीं लेता है, उस पर बड़े मसलों में भी भरोसा नहीं किया जा सकता।”

“अगर मेरे पास किसी समस्या को हल करने के लिए 1 घंटा हो, तो मैं 55 मिनट समस्या के बारे में सोचने और बाकि बचे 5 मिनट उसका हल सोचने में लगाऊंगा।”

“कठिनाइयों के बीच ही अवसर छुपे होते हैं।”

Before God we are all equally wise – and equally foolish.
Before God we are all equally wise – and equally foolish.

“ईश्वर के सामने हम सभी एक बराबर ही बुद्धिमान हैं-और एक बराबर ही मूर्ख भी।”

“दुनिया में जो चीज समझना सबसे कठिन है, वो है ‘इनकम टैक्स’।”

“कल्पना ज्ञान से ज्यादा महत्वपूर्ण है।”

No problem can be solved from the same level of consciousness that created it.
No problem can be solved from the same level of consciousness that created it.

“कोई भी समस्या चेतना के उसी स्तर पर रह कर नहीं हल की जा सकती है जिसपर वह उत्पन्न हुई है।”

“सवाल पूछना बंद करना महत्वपूर्ण बात नही है। जिज्ञासा के अस्तित्व की वजह वह स्वयं ही है।”

“महान जोश साधारण दिमाग की आकस्मिक हिंसक प्रतिक्रिया से ही आता है।”

Albert Einstein ke Vichar

नोबेल पुरस्कार से सम्मानित महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन का मानना था कि जीवन जीने के दो तरीके है, पहला मानकर चलो कि जो कुछ भी हो रहा है, वह चमत्कार है और दूसरा कोई चमत्कार नहीं है सब निर्धारित है।

इसके साथ ही उन्होंने अपने विचारों द्धारा लोगों को सलाह दी कि एक सफल आदमी की बजाय एक सिद्धांत वाला व्यक्ति बनना चाहिए।

उनके द्वारा कहे गए कुछ ऐसे ही विचार जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।

Two things are infinite: the universe and human stupidity; and I’m not sure about the universe.
Two things are infinite: the universe and human stupidity; and I’m not sure about the universe.

“दो चीजें अनंत हैं: ब्रह्माण्ड और मनुष्य की मूर्खता; और मैं ब्रह्माण्ड के बारे में दृढ़ता से नहीं कह सकता।”

“धर्म के बिना विज्ञान लंगड़ा है और विज्ञान के बिना धर्म अँधा है।”

“महत्वपूर्ण समस्या को हम उस स्तर की सोच से दूर नही कर सकते जिस स्तर की सोच से हमें समस्या का निर्माण किया है।”

When you are courting a nice girl an hour seems like a second. When you sit on a red-hot cinder a second seems like an hour. That’s relativity.
When you are courting a nice girl an hour seems like a second. When you sit on a red-hot cinder a second seems like an hour. That’s relativity.

“जब आप एक अच्छी लड़की के साथ बैठे हों तो एक घंटा एक सेकंड के समान लगता है। जब आप धधकते अंगारे पर बैठे हों तो एक सेकंड एक घंटे के समान लगता है। यही सापेक्षता है।”

“जिसने कभी कोई गलती नही की उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश ही नही की।”

“सफलता वाला इंसान बनने के लिये कोशिश ना करे लेकिन गुणों वाला इंसान बनने के लिये जरुर कोशिश कीजिये।”

More Quotes in Hindi:

Please: अगर आपको अल्बर्ट आइंस्टीन के प्रेरणादायक विचार हिंदी में – Quotes By Albert Einstein in Hindi अच्छे लगे तो जरुर हमें Facebook और Whatsapp पर जरुर Like और Share कीजिये। और या आपके पास और अच्छे अल्बर्ट आइंस्टीन के प्रेरणादायक विचार हिंदी में / Quotes By Albert Einstein in Hindi हो तो कमेंट के द्वारा यहाँ जोड़ सकते है।
Note: फ्री E-MAIL Subscription करे और पाए Quotes By Albert Einstein in Hindi और अधिक नये सुविचार ईमेल पर।

The post अल्बर्ट आइंस्टीन के 21+ प्रेरणादायक विचार appeared first on ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 4363

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>