Quantcast
Channel: India's beloved learning platform
Viewing all articles
Browse latest Browse all 4363

भविष्य में नौकरी के लिए होंगी इन प्रोफेशन वाले लोगो की सबसे अधिक मांग…

$
0
0

Best Jobs for the Future

आज के समय में हर तरफ कम्पीटीशन बहुत अधिक है और युवा ये निर्णय नहीं ले पाता है की आखिर वो करे तो करे क्या क्योकि कई सारी चीजे उसे परेशान करती है। आगे चलकर क्या होगा, नौकरी नहीं मिली तो, स्कोप नहीं हुआ तो ये बातें है जो चिंता बढाती है।

इनसे बचने के लिए आपको पहले से ही उस प्रोफेशन में जाना चाहिए जिसकी मांग (Most Demanding Profession) आज के समय में है। उस फील्ड में जहाँ पर नौकरियों की कमी नहीं होती है। कई सारे ऐसे प्रोफेशन है जो की आपको एक बेहतर भविष्य दे सकते है और आप बढ़िया पैसे भी कमा सकते है।

भविष्य में नौकरी के लिए होंगी इन प्रोफेशन वाले लोगो की सबसे अधिक मांग – Best Jobs for the Future

Best Jobs for the Future

  • मीडिया/जर्नलिज्म – Media /Journalism

ये एक ऐसा फील्ड है जहाँ बहुत अधिक पैसा है। बड़े बड़े न्यूज़ चैनल संस्थान आज के समय में बहुत लम्बी हायरिंग करते है और अच्छा पैसा भी देते है। इसके अलावा आपकी पॉपुलैरिटी भी होने लगती है और आपको मान सम्मान भी मिलता है। जर्नलिज्म में करियर करने के लिए आप बारहवीं के बाद जर्नलिज्म का कोर्स करे और उसके बाद कोई अच्छा मीडिया चैनल पकड़ ले और वहां नौकरी करने लग जाए।

हां यहाँ काम जरूर थोडा कठिन और टेंशन देने वाला है लेकिन ये प्रोफेशन बहुत गजब है और यहाँ बहुत अधिक है। इसके अलावा कई सारे मीडिया चैनल ऐसे भी है जहाँ पर आपको डिग्री की जरूरत नहीं और आपको काम आता है तो आप सीधे इनमे जा सकते है।

  • ऐप डेवलपर – App Development 

आज के तकनीकी युग में हर कोई एप्लीकेशन के  माध्यम से अपने बिजनेस का विस्तार कर रहा है। जिसके चलते ऐप्लीकेशन डेवलपर्स की मांग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।

यह प्रोफेशन न सिर्फ आज के समय में करियर बनाने का बेहतर विकल्प है, बल्कि भविष्य में भी ऐप डेवलपर्स की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है।

इस फील्ड में अपना करियर बनाने की सोच रहे लोगों के लिए सबसे खास बात यह है, कि वे इस प्रोफेशन में पार्ट टाइम और फ्रीलांसिंग कर भी खूब पैसा कमा सकते हैं।

एक सफल ऐप डेवलपर्स बनने के लिए सबसे जरूरी बात यह है कि आपके पास क्रिएटिविटि, इनोवेटिव आइडियाज की भरमार होनी चाहिए। इसके साथ ही बिजनेस माइंडेड और टेक्नोलॉजी फ्रेंडली होना भी बेहद जरूरी है।

वहीं ऐप डेवलपर्स बनने के लिए एप्लीकेशन डेवलपमेंट और सर्टिफिकेट का कोर्स करना अनिवार्य होता है। इस कोर्स को आज कई इंस्टीट्यूट करवा रहे है।

इस कोर्स की अवधि 3 महीने से लेकर एक साल तक की होती है। आपको बता दें यह कोर्स गूगल भी ऑफर कर रहा है।

  • सोशल मीडिया मैनेजर – Social Media Manager

जब से फेसबुक बना तो उसने केवल खुद पैसे नहीं कमाए, बल्कि इसके जरिये लाखो लोगों को भी तरीका दिया जिन्होंने फेसबुक और सोशल मीडिया के माध्यम से कमाई की। आज के समय में हर एक बड़ा नेता, बिजनसमैन, डॉक्टर, इंजिनियर, स्टार सोशल मीडिया में है और लोगो से जुड़ने के लिए उन्हें इसमें काफी समय देना पड़ता है।

इसके लिए वो सोशल मीडिया मैनेजर हायर करते है। इसमें आपको अच्छा ख़ासा पैसा मिल सकता है। आप एक साथ कई सारे लोगो के मीडिया एकाउंट्स घर बैठे हैंडल कर सकते है और इसके एवज में वो आपको महीने की मोटी रकम देते है। बस आपको सोशल मीडिया में काम करना आना चहिये, इंग्लिश में अच्छी पकड़ हो और टेक्नोलॉजी का ज्ञान हो जिससे आप इस फील्ड में जा सकते है।

  • डाटा एनालिस्ट – Data Analyst

आज के मॉडर्न दौर में हर काम टेक्नोलॉजी पर निर्भर हो गया है। ज्यादातर बिजनेस अपने डाटा को टेक्नोलॉजी की मदत से आसान से सहज कर रख पाते हैं।

हालांकि, डाटा को सहेजना, रख-रखाव करना एवं उसका विश्लेषण करना काफी मुश्किल होता जा रहा है, लेकिन यह काम डाटा एनालिस्ट काफी बेहतर तरीके से करता है। वहीं इसी के चलते डाटा एनालिस्ट की मांग भी काफी तेजी बढ़ गई है।

वहीं एक बेहतर और सफल डाटा एनालिस्ट बनने के लिए आपके पास कंप्यूटर, मैथमेटिक्स, कंप्यूटर प्रोग्राम्स, डाटा एनालिसिस, और स्टेटिक्स,की अच्छी समझ होना जरूरी है।

दरअसल, डाटा एनालिसिस कर ही कंपनी को अपने कस्टमर को समझने में मदत मिलती है, जिससे कंपनी अपने सुधार और बेहतरी के लिए काम करती है।

वहीं डाटा एनालिसिस की मांग को देखते हुए कई संस्थाओं द्धारा यह कोर्स करवाया जा रहा है।

  • ग्राफ़िक डिज़ाइनर – Graphic Designer

आज के समय पर आप देखते होगे की हर एक चीज में क्रिएटिविटी छुपी होती है तभी यह चलती है और इसे क्रिएटिव बनाने वाले होते है ग्राफ़िक डिज़ाइनर जो की एक बढ़िया प्रोफेशन है। अलग अलग तरीके की एडिटिंग, बैनर पोस्टर बनाना, कार्टून बनाना आदि ऐसा काम है जो की बड़े बड़े संस्थान करते है। आप ग्राफ़िक डिज़ाइनर का कोर्स करे और आप ये काम करने लग जाए।

कुछ दिनों की नौकरी करने के बाद आप चाहे तो खुद ही इस काम को घर बैठे कर सकते है जिसके एवज में आपको बढिया पैसा मिल जाएगा और अच्छी कमाई कर सकेगे। यह बहुत बढ़िया प्रोफेशन है जिसके जरिये आप पैसा भी कमा सकते है और अगर घर में रहकर आप ये काम करते है तो समय भी होगा आपके पास।

  • सॉफ्टवेयर डेवलपर्स – Software Developers

आज के टेक्नोलॉजी और मॉडर्न दौर में काम को और अधिक आसान बनाने के लिए नए-नए सॉफ्टवेयर्स डेवलप हो रहे हैं।

जिसके चलते सॉफ्टवेयर डेवलपर्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, वहीं आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में करियर बनाना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

एक सफल सॉफ्टवेयर डेवलपर बनने के लिए सॉफ्टवेयर बनाने के साथ-साथ, बेहतर तार्किक क्षमता, क्रिएटिविटि, प्रोग्राम तैयार करने की अच्छी समझ होनी चाहिए एवं सॉफ्टवेयर डेवलपर को कोडिंग भी काफी अच्छी तरह से आनी चाहिए, क्योंकि कोडिंग के बिना कोई भी प्रोग्राम नहीं बनाया जा सकता है।

इसके अलावा SQL, C++, Java समेत अन्य प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की भी अच्छी समझ होनी चाहिए। सॉफ्टवेयर डेवलपर्स का जिम्मेदार होना भी बेहद जरुरी है।

सॉफ्टवेयर डेवलपर्स के लिए 12वीं के बाद आपको सॉफ्टेवयर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन का कोर्स पूरा करना होगा।

  • एडिटर – Editor

आज के समय में वीडियोस की दुनिया बहुत बड़ी है और हर कोई इसके लिए एक एडिटर की तलाश में होता है। बड़े बड़े न्यूज़ चैनल्स, यूट्यूब चैनल्स, फोटोग्राफी हाउस यहाँ तक की सरकारी विभागों में भी अब इसकी वैकेंसी निकलने लगी है।

अगर आप बेहतर विडियो एडिट करना जानते है, उसमे बढ़िया इफ़ेक्ट डाल सकते है और लोगो के सामने उसे बेहतर तरीके से प्रेजेंट कर सकते है तो समझिये आपको अच्छा खासा पैसा मिल सकता है। आप एडिटर का काम करके खुद को एक अच्छे प्रोफेशन में ले जा सकते है।

  • कंस्ट्रक्शन एक्सपर्ट – Construction Expert

हमारे देश में निर्माण उद्योग तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में कंस्ट्रएक्शन एक्सपर्ट की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है। दरअसल, लगातार नए-नए निर्माण हो रहे हैं।

वहीं आज निर्माण के तौर-तरीके बदलने के लिए कंस्ट्रक्शन के फील्ड में कंस्टक्शन एक्सपर्ट समेत अन्य प्रोफेशनल्स की डिमांड भी काफी बढ़ गई है। वहीं आने वाले समय में इसकी डिमांड में और अधिक इजाफा होगा।

कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में करियर के बेहतर संभावनाओं को देखते हुए कंस्ट्रक्शन मैनेजरों और एक्सपर्ट्स के लिए तमाम कोर्स भी चलाए जा रहे हैं।

वहीं कंस्ट्रक्शन एक्टपर्ट न सिर्फ नौकरी कर पैसा कमा सकते हैं, बल्कि अपना खुद निजी ऑफिस भी खोलकर अपना भविष्य संवार सकते हैं।

  • सेल्स मैनेजर – Sales Manager

सेल्स मैनेजर्स की जॉब न सिर्फ आज के दौर में करियर बनाने का अच्छा विकल्प है, बल्कि आने वाले दिनों में भी सेल्स मैनेजर्स की काफी जरूरत होगी, क्योंकि कोई भी बिजनेस उसकी सेल्स टीम पर ही निर्भर करता है।

वहीं सेल्स मैनेजर्स का रोल बेहद महत्वपूर्ण होता है। एक अच्छा सेल्स मैनेजर्स बनने के लिए न सिर्फ आपके अपने प्रोडक्ट को बेचने की बेहतर कला होनी चाहिए, बल्कि दूसरे को कन्विंस करने का गुण भी आना चाहिए।

सेल्स मैनेजर को अपने कंपनी के रेवन्यू बढ़ाने की भी अच्छी समझ होनी चाहिए।  इसके साथ ही वित्तीय चीजों को समझने के लिए संख्याओं की बुनियादी समझ भी होनी चाहिए।

वैसे तो आप सेल्स में करियर ग्रेजुएशन के बाद भी बना सकते हैं, लेकिन आजकल कुछ कंपनी MBA कर चुके छात्रों को सेल्स में ज्यादा महत्वता दे रही हैं।

  • नर्स – Nurse

नर्स का प्रोफेशन करियर बनाने के लिए एक बेहतर विकल्प है। इसकी डिमांड न सिर्फ आज के समय में है, बल्कि आने वाले दिनों में भी इसकी डिमांड बढ़ेगी।

नर्स बनने के लिए जिम्मेदार और लगनशील होना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही नर्स में प्रेम, करुणा का भाव होने के साथ, मरीजों की सेवा करने का भी गुण होना चाहिए क्योंकि नर्स का मुख्य काम मरीज की सेवा और देखभाल करना होता है।

मरीज की बीमारी को दूर करने में नर्स का भी बहुत योगदान होता है। इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए आप 12वीं के बाद जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी (GNM) का कोर्स कर सकते हैं।

यह एक डिप्लोमा कोर्स होता है, जिसकी अवधि करीब साढ़े 3 साल की होती है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद किसी भी हॉस्पिटल में नर्सिंग जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इनके अलावा भी कई अन्य प्रोफेशन हैं, जिनमें आप अपनी किस्मत आजमा कर अपना भविष्य संवार सकते हैं। हालांकि किसी भी प्रोफेशन में जाने से पहले सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपने प्रोफेशन से प्रति ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ रहें तभी आप अपने जीवन में सफल हो सकेंगे।

Read More:

Note: अगर आपको Best Jobs for the Future अच्छा लगे तो जरुर Share कीजिये। Note: E-MAIL Subscription करे और पायें More Career Related Articles in Hindi आपके ईमेल पर।

The post भविष्य में नौकरी के लिए होंगी इन प्रोफेशन वाले लोगो की सबसे अधिक मांग… appeared first on ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 4363

Trending Articles