Quantcast
Channel: India's beloved learning platform
Viewing all articles
Browse latest Browse all 4363

पंडित जवाहर लाल नेहरू के महान उत्तम सुविचार

$
0
0

Jawaharlal Nehru Quotes in Hindi

पंडित जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रधानमंत्री और आज़ादी के पहले भारत के मुख्य भारतीय नेताओ में से एक थे। पंडित जवाहरलाल नेहरू को बच्चें बहुत पसंद करते थे। आज उन्ही बच्चो के लिए पंडित जवाहरलाल नेहरू के कुछ सुविचार

पंडित जवाहर लाल नेहरू के महान उत्तम सुविचार – Quotes By Jawaharlal Nehru in Hindi

Action to be effective must be directed to clearly conceived ends.
Action to be effective must be directed to clearly conceived ends.

“कार्य के प्रभावी होने के लिए उसे स्पष्ठ लक्ष्य की तरफ निर्देशित किया जाना चाहिए।”

“हकीकत, हकीकत ही रहने वाली है और आपकी पसंद के अनुसार हकीकत कभी गायब नही होती।”

Citizenship consists in the service of the country.
Citizenship consists in the service of the country.

“नागरिकता देश की सेवा में निहित है।”

“असफलता तभी मिलती है जब हम अपने आदर्शो और लक्ष्य और सिद्धांतो को भूल जाते है।”

Thoughts of Jawaharlal Nehru in Hindi

पंडित जवाहर लाल नेहरू देश के प्रथम प्रधानमंत्री होने के साथ-साथ एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने गुलाम भारत को अंग्रेजों के चंगुल से आजाद करवाने के लिए चलाए गए स्वतंत्रा संग्राम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

वे एक आदर्शवादी और दूरदर्शी सोच वाले महान व्यक्तित्व थे, जिन्हें आधुनिक भारत का शिल्पकार और वास्तुकार भी माना जाता है। पंडित नेहरू को बच्चों से अत्याधिक स्नेह और लगाव था, वे हमेशा बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए भी काम करते रहते थे, उनका मानना था कि बच्चे ही देश का भविष्य की नींव होते हैं।

उन्हें बच्चे चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे। वहीं नेहरू जी की महान सोच और विचारों से जीवन में कई सीख मिलती है। इसलिए आज हम आपको अपने इस आर्टकिल में नेहरू जी के कुछ कोट्स उपलब्ध करवा रहे हैं, जिन्हें पढ़कर न सिर्फ आपको अपने जीवन में आगे बढ़ने में मद्द मिलेगी, बल्कि आप नेहरु जी के सुविचारों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स् फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि पर भी अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

Culture is the widening of the mind and of the spirit.
Culture is the widening of the mind and of the spirit.

“संस्कृति मन और आत्मा का विस्तार है।”

“ज्यादा सावधानी बरतने की निति ही सबसे बड़ा जोखिम है।”

Every little thing counts in a crisis.
Every little thing counts in a crisis.

“संकट के समय हर छोटी चीज मायने रखती है।”

“संकटकालीन समय में काम करने वाला इंसान अवचेतन रूप से काम करता है और फिर कम करने की वजह को ढूंडता है।”

Jawaharlal Nehru Quotes in Hindi

अपनी उच्चतम प्रशासनिक क्षमता और बुद्दिमत्ता के लिए प्रसिद्ध जवाहर लाल नेहरू जी का मानना था कि जब कोई भी इंसान अपने उद्देश्यों, आदर्शों और सिद्धांतों को भूल जाता है तो उसे असफलता और विफलता हाथ लगती है, इसलिए इंसान को हमेशा अपने उद्देश्यों को ध्यान में रखकर अपने लक्ष्य की तरफ ईमानदारी से आगे बढ़ना चाहिए।

जवाहर लाल नेहरू जी के इसी तरह के विचार और उनकी सोच जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। वहीं नेहरू जी के विचारों को जो भी गंभीरता से अनुसरण करता है, वो अपनी जिंदगी में तरक्की जरूर करता है।

Facts are facts and will not disappear on account of your likes.
Facts are facts and will not disappear on account of your likes.

“तथ्य तथ्य हैं और आपके नापसंद करने से गायब नहीं हो जायेंगे।”

“सिद्धांत हमेशा वास्तविक मनोवृत्ति के होने चाहिये।”

Great causes and little men go ill together.
Great causes and little men go ill together.

“महान कार्य और छोटे लोग साथ नहीं चल सकते।”

“हर छोटी से छोटी बात को उसके चरम बिंदु से गिना जा सकता है।”

Ignorance is always afraid of change.
Ignorance is always afraid of change.

“अज्ञानता बदलाव से हमेशा डरती है।”

“क्रिया प्रभावशाली होनी चाहिये जिससे साफ़ तौर पर अंत का अनुमान लगाया जा सके।”

Jawaharlal Nehru ke Anmol Vichar

एक आदर्शवादी और महान राजनेता होने के साथ-साथ जवाहर लाल नेहरू जी एक प्रभावशाली वक्ता और अच्छे लेखक भी थे, जिन्होंने अपनी महान सोच और विचारों के माध्यम से कई पुस्तकें लिखीं।

उनके द्धारा लिखी गई किताब डिस्कवरी ऑफ इंडिया काफी लोकप्रिय किताब थी, उन्होंने अपनी इस किताब में देश की आजादी, संघर्ष समेत भारत की संस्कृति, सभ्यता और धर्म का बखूबी वर्णन किया था।

जवाहर लाल नेहरू जी के अंदर देशप्रेम और देशभक्ति की भावना निहित थी, उन्होंने भारत की मजबूत नींव का निर्माण किया है साथ ही शांति एवं संगठन के लिए गुट-निरपेक्ष आंदोलन की रचना की।

उनका मानना था कि लोगों की कला उनके मन का सही दर्पण होती है। उनके इस तरह के सुविचार ही लोगों को अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।

Life is like a game of cards. The hand you are dealt is determinism; the way you play it is free will.
Life is like a game of cards. The hand you are dealt is determinism; the way you play it is free will.

“जीवन ताश के पत्तों के खेल की तरह है, आपके हाथ में जो है वह नियति है, जिस तरह से आप खेलते हैं वह स्वतंत्र इच्छा है।”

“समय को बीते हुए सालो से नही गिना जाता बल्कि किसी एक ने उस समय में क्या किया, क्या महसूस किया और क्या हासिल किया, इससे गिना जाता है।”

Let us be a little humble; let us think that the truth may not perhaps be entirely with us.
Let us be a little humble; let us think that the truth may not perhaps be entirely with us.

“हमें थोडा विनम्र रहना चाहिए; हम ये सोचें कि शायद सत्य पूर्ण रूप से हमारे साथ ना हो।”

“संस्कृति मतलब दिमाग और आत्मा का विस्तार करना है।”

Our chief defect is that we are more given to talking about things than to doing them.
Our chief defect is that we are more given to talking about things than doing them.

“हमारे अन्दर सबसे बड़ी कमी यह है कि हम चीजों के बारे में बात ज्यादा करते हैं और काम कम।”

“जिंदगी ताश के पत्तो की तरह ही है। जिसे आपको नियतिवाद के हातो से निपटना होगा और अपनी इच्छाओ के मुताबिक खेलना होगा।”

More Quotes in Hindi:

Please: अगर आपको हमारे पंडित जवाहरलाल नेहरू के प्रेरणादायक विचार हिंदी में – Quotes By Jawaharlal Nehru in Hindi अच्छे लगे तो जरुर हमें Facebook और Whatsapp पर जरुर Like और Share कीजिये। अगर आपके पास और अच्छे पंडित जवाहरलाल नेहरू के प्रेरणादायक विचार हिंदी में / Quotes By Jawaharlal Nehru in Hindi हो तो कमेंट के द्वारा यहाँ जोड़ सकते है।
Note: फ्री E-MAIL Subscription करे और पाए Jawaharlal Nehru Quotes in Hindi और अधिक नये सुविचार ईमेल पर।

The post पंडित जवाहर लाल नेहरू के महान उत्तम सुविचार appeared first on ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 4363

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>