Sri Sri Ravi Shankar Quotes in Hindi
श्री श्री रवि शंकर को आज कोन नहीं जानता। वे एक आध्यामिक गुरु होने के साथ साथ आर्ट ऑफ लिविंग फाउण्डेशन के संस्थापक हैं। उनके विचार हर किसी को प्रेरित करते हैं फिर चाहे वो बड़ा हो या छोटा। हर उम्र के लोगों के लिए वो एक प्रेरणा स्थान हैं। आज हम उन्ही के कहे कुछ अनमोल विचारों को आप के सामने प्रस्तुत कर रहे हैं। आशा हैं यह विचार आपके जीवन ख़ुशी से जीने के लिए फायदेमंद साबित होंगे।
श्री रविशंकर के सर्वश्रेष्ठ सुविचार – Sri Sri Ravi Shankar Quotes in Hindi
“दूसरो की सुने, फिर भी न सुने, अगर तुम्हारा दिमाग उनकी समस्याओ में उलझ जायेंगा, तो ना सिर्फ वो दुखी होंगे, बल्कि तुम भी दुखी हो जाओंगे।”
“जिनमे कोई यह नही जानता की एक दोस्त कब दुश्मन बन जाये या दुश्मन कब दोस्त बन जाये। इसीलिए हमेशा खुद पर भरोसा रखे।”
“प्यार में कभी गिरना नही चाहिये, प्यार में हमेशा आगे बढ़ना चाहिये।”
“भरोसा रखना की वहा आपकी कमजोरी को दूर करने के लिए कोई बैठा है। ठीक है, आप एक बार सोते हो, दो बार, तीन बार। ये कोई मायने नही रखता, मायने तो सिर्फ आपका आगे बढ़ना रखता है, इसीलिए कमजोरियों की चिंता किये बिना ही सतत आगे बढ़ते रहे।”
“अस्वीकृति का मतलब अपने आप में ही सिमित रहना है।”
“कार्य करना और आराम करना जीवन के दो मुख्य अंग है। इनमे संतुलन स्थापित करने के लिए अपनी योग्यता का उपयोग करना चाहिये।
Sri Sri Ravi Shankar Thoughts
आध्यात्म गुरु श्री श्री रवि शंकर ”आर्ट्स ऑफ लिंविंग फाउंडेशन” के संस्थापक हैं, जिनका उद्देश्य विश्व भर में शांति कायम करना एवं लोगों को सकारात्मक बनाना है।
उन्होंने तनावमुक्त और हिंसामुक्त समाज की स्थापना के लिए पूरी दुनिया भर में आंदोलन भी चलाया है। वे अपने संगठनों के माध्यमों से दुनिया के कोने-कोने में लोगों से संपर्क साध रहे हैं और उन्हें सशक्त बना रहे हैं। उन्हें शांति दूत भी कहा जाता है।
श्री श्री रविशंकर जी के विचार प्रेरणा देने वाले और जीवन जीने की कला सिखाने वाले हैं। वहीं अगर कोई भी व्यक्ति श्री श्री रविशंकर जी के अनमोल विचारों का गंभीरता से अनुसरण करे तो वह अपने जीवन में सफलता जरुर हासिल कर सकता है।
वहीं आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में रविशंकर जी के अनमोल विचारों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप अपनी सोशल मीडिया साइट्स पर भी शेयर कर सकते हैं।
“मै आपको बताता हु, आपके भीतर एक परमानन्द का बसेरा है, प्रसन्नता का झरना है. आपके मूल के भीतर सत्य, प्रकाश और प्रेम है, वहा कोई अपराध नही होता, वहा किसी प्रकार का डर भी नही है। मनोवैज्ञानिको ने कभी इतनी गहराई में जाकर नही देखा।”
“जीवन प्रकृति के बनाये नियमो पर चलता है।”
“प्यार का रास्ता कोई उबाऊ रास्ता नही है। बल्कि ये तो मस्ती का मार्ग है। ये गाने का और नाचने का सबसे अच्छा मार्ग है।”
“मै आपको बताता हु की, आपके मस्तिष्क के अलावा कोई भी दुसरी चीज़ आपको परेशान नही कर सकती। हा, भले ही आपको ऐसा दिखाई देंगा की दुसरे आपको परेशान कर रहे हो लेकिन वह आपका मस्तिष्क ही होंगा।”
““आज” भगवान का दिया हुआ एक उपहार है – इसलिए इसे “गिफ्ट” कहते है।”
“ज्ञान बोझ है यदि वह आपके भोलेपन को छीनता है। ज्ञान बोझ है यदि वह आपके जीवन में एकीकृत नही है। ज्ञान बोझ है यदि वह प्रसन्नता नही लाता। ज्ञान बोझ है यदि वह आपको यह विचार देता है की आप बुद्धिमान है। ज्ञान बोझ है यदि वह आपको स्वतंत्र नही करता। ज्ञान बोझ है यदि वह आपको ये प्रतीत कराता है की आप विशेष है।”
Sri Sri Ravi Shankar Vichar
वैश्विक शांति को बढ़ावा देने एवं दुनिया भर में आध्यात्मिकता का प्रचार करने वाले महान मानववादि गुरु श्री श्री रवि शंकर के अनुयायी सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध हैं।
लोगों और समाज के हित के लिए काम करने वाले रविशंकर जी को भारत सरकार द्धारा पद्म विभूषण समेत कई बड़े पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है।
आपको बता दें कि उन्होंने दुनिया भर में शांति कायम करने के लिए कई बड़े राजनैतिक और धार्मिक नेताओं से मुलाकात की और कई देशों का दौरा भी किया है।
इसके साथ ही उन्होंने जेल के कैदियों का जीवन बेहतर बनाने की दिशा में भी काम किया है। इसके अलावा वे हमेशा महिलाओं के विकास का मुद्दा और उनके साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ भी अपनी आवाज उठाते रहते हैं।
वहीं उनके द्धारा कहे गए अनमोल विचार मानवता का पाठ पढ़ाते हैं और अपना जीवन बेहतर बनाने के लिए प्रेरणा देते हैं।
“श्रद्धा यह समझने में है की आप हमेशा वो पा जाते है जिसकी आपको जरुरत होती है।”
“चिंता करने से आपके जीवन में कोई बदलाव नही होंगा लेकिन काम करने से जरुर आप अपने आप को मजबूत बना सकते हो।”
“जीवन ऐसा कुछ नही है जिसके प्रति गंभीर रहा जाये, जीवन तुम्हारे हाथो में खेलने के लिए दी गयी एक गेंद के समान है, गेंद को कभी पकडे मत रखो।”
“हम अपने गुस्से को क्यों काबु में नही करते? क्योकि हमें पूर्णता से प्यार है। इसीलिए जीवन में थोड़ी सी जगह अपूर्णता को भी दे तभी आप अपने गुस्से पर काबू पा सकते हो।”
“हमेशा आराम की चाहत में, तुम आलसी हो जाते हो। हमेशा पूर्णता की चाहत में पुम क्रोधित हो जाते हो। हमेशा अमीर बनने की चाहत में तुम लालची हो जाते हो।”
“शाश्वत इंतज़ार, अनंत धैर्य का होना बहोत जरुरी है। क्योकि जब आपके पास अनंत धैर्य होता है, तब आपको अपने पीछे भगवान को अनुभूति होती है। जबकी सतत प्रयास और कोशिश करते रहने से भी आप इसी जगह पर पहोच सकते हो।”
“यदि कोई आपको सबसे ज्यादा ख़ुशी दे सकता है तो वह आपको दुःख भी दे सकता है।”
Sri Sri Ravi Shankar Quotes
तमिलनाडु के रहने वाले श्री श्री रवि शंकर जी के महान विचारों और उपदेशों के माध्यम से न सिर्फ लोगों को डिप्रेशन से बाहर निकलने में मद्द मिलती है, बल्कि उनके अंदर आगे बढ़ने की हिम्मत भी आती है और आत्मविश्वास बढ़ता है।
श्री श्री रवि शंकर जी का मानना है कि जो बुद्दिमान होता है वह दूसरे की गलती से सीख लेता है और उस गलती को अपनी जिंदगी से कभी नहीं करता है, और जो थोड़ा कम बुद्धिमान होता है, वह खुद की गलतियों से सीखता है जबकि मूर्ख व्यक्ति एक ही गलती को बार-बार दोहराने के बाद भी उससे सबक नहीं लेते।
वहीं श्री श्री रवि शंकर जी के कुछ ऐसे ही अनमोल विचार जीवन में आपको अपने लक्ष्यों तक पहुंचने में मद्द करेंगे।
“यदि आप खुद के दिमाग पर काबू पा सकते हो, तो आपमें पूरी दुनिया को जितने की काबिलियत है।”
“उस बात के लिए गुस्सा होना जो पहले से ही हो चुकी है, इसका कोई अर्थ नही है। आप हमेशा अपनी तरफ से पूरी कोशिश करते हो, नही करते तो बस आप घटित घटना को नए नजरिये से नही देखते।”
“बुद्धिमान वह है जो औरो की गलती से सीखता है। थोडा कम बुद्धिमान वह है जो सिर्फ अपनी गलती से सीखता है। मुर्ख एक ही गलती बार-बार दोहराते रहते है और उनसे कभी नही सीखते।”
“अनंत मतलब सिमित चीजो या बातो को व्याप्त करना या विस्तृत करना है।”
“मानव विकास के दो चरण है – कुछ होने से कुछ ना होना, और कुछ ना होने से सबकुछ होना। यह ज्ञान दुनिया भर में योगदान और देखभाल ला सकता है।”
“जब भी आप अपना दुःख बाटते है, तो वह कम नही होता। जब आप अपनी ख़ुशी बाटने से रह जाते है, तो वह कम हो जाती है। अपनी समस्याओ को सिर्फ इश्वर को ही बताये, और किसी से नही। क्योकि ऐसा करने से आपकी समस्या बढेंगी। इसके विपरीत ख़ुशी सभी के साथ बाटनी चाहिये।”
Read:
Note: अगर आपके पास अच्छे नए विचार हैं तो जरुर कमेन्ट के मध्यम से भजे अच्छे लगने पर हम उस Sri Sri Ravi Shankar Quotes in Hindi इस लेख में शामिल करेगे।
Note: अगर आपको हमारे Art of Living India Sri Sri Ravi Shankar Quotes in Hindi अच्छे लगे तो जरुर हमें Facebook और Whatsapp पर Share कीजिये।
Note: फ्री E-MAIL Subscription करना मत भूले। This Sri Sri Ravi Shankar Quotes Quotes in Hindi used on: Sri Sri Ravi Shankar Quotes & Thoughts in Hindi
The post श्री श्री रविशंकर के 21+ सर्वश्रेष्ठ सुविचार appeared first on ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा.