दोस्तों, अमीर खान का नाम आते ही एक परफेक्ट पर्सनालिटी के इन्सान का चेहरा हमारे आंखों के सामने आ जाता हैं। अमीर खान एक ऐसे अभिनेता हैं जिसे हर कोई पसंद करता हैं। आज हम आपके लिए अमीर खान के कहे गए कुछ अनमोल विचार – Aamir Khan Quotes लायें हैं आशा हैं आपको पसंद जरुर आयेंगें –
Aamir Khan Quotes – अमीर खान के कहे गए कुछ अनमोल विचार
१. मुझे खुशी है कि मेरे द्वारा लोगों का मनोरंजन हुआ और उन्हें मेरे वजह से खुश मिली।
आमिर खान
२. बैडमिंटन बैली डांस की तरह है. इसमें बहुत अधिक नियंत्रण, शक्ति, माइंड गेम और बेहतर मूवमेंट की आवश्यकता होती है।
आमिर खान
३. मैं खुश हूँ कि मैं लोगो की खुशिओं की वजह बना और मैंने लोगो का मनोरंजन किया।
आमिर खान
४. जब मैं इस इन्डस्ट्री में नया था तो मुझे नहीं पता था मेरा करियर कहा तक जायेगा और शुरूआती कुछ फिल्मे सफल भी नहीं थी लेकिन फिर भी मैंने अपनी गलतियों से बहुत कुछ सीखा।
आमिर खान
५. मेरी कुछ फिल्मे असफल थी लेकिन मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा और मैंने अपनी सफलता की बजाय ज्यादा महत्व अपनी असफलता को सुधारने में दिया।
आमिर खान
६. जो यात्रा मैंने शुरू की उसमे मैं बहुत तरह के लोगो से मिला और उनसे मै बहुत कुछ सीखा भी और यही मेरी सबसे बड़ी सफलता बन गयी।
आमिर खान
७. मैं अपने प्रशंसकों और दर्शकों के प्यार को एन्जॉय करता हूँ, लेकिन मुझे पता है कि मेरे लिया क्या सही है और क्या नहीं।
आमिर खान
८. मैं वही करता हूँ जो मुझे सही लगता है और मैं नए रास्तों और चुनोतियों से नहीं डरता हूँ।
आमिर खान
९. मैं कई फिल्मों में असफल हुआ हूँ, लेकिन मैंने उन फिल्मों से बहुत कुछ सीखा है। मेरी सफलता में मेरी असफलताओ का बहुत ज्यादा महत्व है।
आमिर खान
१०. मैं धार्मिक रूप से अधिक आध्यात्मिक हूँ ; पर इसके अलावा मैं एक कट्टरपंथी नहीं हूँ।
आमिर खान
११. मैं वह करता हूँ जो मुझे सही लगता है. मुझे एक नए रास्ते पर चलने और जोखिम लेने का डर नहीं है।
आमिर खान
१२. हमारे समाज में इन समस्याओं को घूँघट की तरह ढक दिया गया है. हम सभी को इस पर खुली चर्चा करनी चाहिए।
आमिर खान
१३. भारतीय फिल्म पुरस्कार में विश्वसनीयता की कमी है।
आमिर खान
१४. शिक्षा तो शिक्षा है, चाहे वह मौखिक हो या लिखित।
आमिर खान
१५. मै एक आध्यात्मिक इन्सान हूँ।
आमिर खान
१६. जब तक मेरे को डायरेक्टर पर भरोसा नहीं होता है ,तब तक मै कोई फ़िल्म नहीं साइन नहीं करता हू।
आमिर खान
१७. राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के अलावा, मैं किसी भी अन्य पुरस्कार समारोह में कुछ भी कीमती नहीं देख पा रहा हूँ। इन पुरस्कार समारोहों के बारे में मेरा व्यक्तिगत अनुभव है कि मुझे इन पर भरोसा नहीं है। मुझे इनमे कोई विश्वास नहीं है इसलिए मैं इनसे दूर रहना ही पसंद करता हूँ।
आमिर खान
पढ़े : Aamir Khan Biography in Hindi
More Article For You –
- सफल लोगो की 12 अच्छी आदते
- Success steps and tips in Hindi
- सफलता के लिये ज्ञान की बाते
- 5 प्रेरणादायक जीवन मंत्र
- लक्ष्य कैसे निश्चित करे
- Self Confidence
- असफलता को सफलता में बदलो
I hope these “Aamir Khan Quotes in Hindi” will like you. If you like these “Aamir Khan Quotes” then please like our facebook page & share on whatsapp. and for latest update download : Gyani Pandit free android App
The post Aamir Khan Quotes | अमीर खान के कहे गए कुछ विचार appeared first on ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा.