Quantcast
Channel: India's beloved learning platform
Viewing all articles
Browse latest Browse all 4363

दिवाली पर स्लोगन – Slogan on Diwali

$
0
0

Slogan on Diwali in Hindi

सुख, समृद्दि,जोश, उमंग, मिठास और आपसी प्रेम-भाईचारे का त्योहार है,  जिसे हिन्दू धर्म के लोग पूरे हर्ष और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाते हैं। असत्य पर दीपावली सत्य की जीत के इस त्योहार को लोग अपने-अपने रीति-रिवाज और परंपरा के साथ मनाते हैं।

प्रकाश के इस पर्व दीपावली में  कुछ लोग पटाखे जलाते हैं, और जमकर आतिशबाजी करते हैं, जिससे बर्दाश्त नहीं करने वाला शोर-शरावा तो होता ही है, साथ ही इसका हमारी सेहत पर भी काफी बुरा असर पड़ता है।

क्योंकि आतिशवाजी से प्रदूषण का स्तर कई गुना बढ़ जाता है, जो कि तमाम तरह की बीमारियों को जन्म देता है, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसलिए हम सभी को समझना चाहिए कि जब प्रकाश के इस पर्व में दीपक से रोशनी फैल सकती है।

तो फिर हम लोग पटाखों का इस्तेमाल ना करें, क्योंकि पर्यावरण को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है, वहीं ऐसा करने से खुशियों के इस त्योहार दीपावली को हम प्रदूषण मुक्त भी मना सकेंगे, इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको इकोफ्रैंडली दीपावली मनाने के लिए कुछ स्लोगन उपलब्ध करवा रहे हैं, जिसे पढ़कर आप सभी लोग भी पटाखों से फैलने वाले प्रदूषण के प्रति जागरुक होंगे और पर्यावरण को पूरी तरह सुरक्षित बनाए रखने में अपना सहयोग देंगे।

दिवाली पर स्लोगन – Slogan on Diwali

Slogan on Diwaliजब हो प्रदूषण मुक्त दीवाली, लायें हर जगह खुश-हाली।

diwali slogan 6

जब दियों से हो सकता है उजियारा तो क्यूँ ले हम पटाकों का सहारा।

diwali slogan 14

सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाएं प्रकृति की सुंदरता बनाए।

Diwali par Slogan

कार्तिक माह की अमावस्या की घोर अंधेरी रात में प्रकाश के पर्व दिवाली को मनाया जाता है। इस रोशनी के पर्व को मनाने के पीछे कई पौराणिक कथाएं जुड़ी हुईं हैं लेकिन दीपावली को लेकर में अयोध्यावासियों ने उनके स्वागत में मिट्टी के दीपक जलाए थे, और घोर अंधेरी रात भी रोशनी से जगमगा उठी थी, तभी से इसे प्रकाश के पर्व के रुप में में मनाया जाने लगा। सबसे ज्यादा प्रचलित यह है कि इस दिन भगवान राम,  महापापी और विनाशकारी राक्षस रावण का वध कर अपने पत्नी सीता और भाई लक्ष्मण के साथ 14 साल के वनवास काटने के बाद अयोध्या नगरी वापस लौटे थे, इसलिए इस दिन उनके लौटने की खुशी

diwali slogan

दिवाली का जश्न मनाएं पर्यावरण सुरक्षित बनाएं।

diwali slogan

हवा और ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए सुरक्षित दिवाली मनाएं।

diwali slogan

ग्रीन दिवाली मनाएं पटाखे से बचें प्रकृति का जश्न मनाएं।

diwali slogan 3

इस दिवाली में पटाखे नहीं पेड़ लगाओ।

Slogan on Diwali in Hindi

हालांकि, बदलते वक्त के साथ इस त्योहार को मनाने का तरीका भी बदल गया है, अब बड़े पैमाने पर लोग दीपक की जगह कैंडल का इस्तेमाल करने लगे हैं तो वहीं घर के बाहर आतिशबाजी करना लोगों के बीच एक ट्रेंड बन गया है, लेकिन आतिशबाजी से होने वाले दुष्परिणामों को लेकर अगर सजग नहीं हुए तो इसका भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

इसलिए लोगों के बीच शांतिपूर्ण और साफ-सुथरी दीपावली मनाने का संदेश फैलाने की  जरुरत है, यह संदेश आप इकोफ्रैंडली दीपावली मनाने को लेकर लिखे गए इन स्लोगन के माध्यम से पहुंचा सकते हैं।

diwali slogan 15

चलो सोना और फूल के साथ घर भरें, विस्फोटक और धुएं से नहीं।

diwali slogan 13

यह दीवाली ने अपने अहंकार के पटाखे को जलाओं।’

diwali slogan 4-1

आओं सब मिलकर वातावरण को बचाएं रोके उसको जो हमारी विरासत को निगल जाएँ।

चिड़िया हमें हसाएं रे, बरखा हम सब को भायें रे, सारा जग हरा भरा हो जाएँ रे, प्रदुषण मुक्त दिवाली मनाकर आओं कुदरत को बचाएं रे!

हम वातावरण को बचायेंगे, तभी तो वातावरण हमें बचायेंगा !! Wishing you a Safe and green Diwali!

इस दिवाली के त्यौहार में दियें से सजाएं घर को और दिलों को रोशन करे दिए की रोशनी से ! इस दिवाली ना कहियें फटाकों को और मनाएं Green and Safe Diwali!!!

आइए रोशनी के त्योहार को दीये के साथ मनाएं और शोर के साथ नहीं। पटाखों को नहीं कहें और ग्रीन दिवाली मनाएं। शुभ दीपावली।

आओं हम साथ मिलकर ये वादा कर ले अपने साथ की यह खुशियों को त्यौहार मनायेंगे बिना पटाकों के साथ! शुभ दिवाली।

हम सब ने मिलकर ठाना है, फटाकें नहीं जलाना हैं, प्रकृति को बचाना हैं, दिल से दिल को मिलाना हैं, इस साल इको फ्रेंडली दिवाली मनाना हैं।

दिवाली पर लेख:

Note: You have more Diwali slogan in Hindi please write on comments if we like we update in this post.
If you like, Diwali Quotes in Hindi & quotes on Slogan on Diwali with the image then please share on Facebook and Whatsapp.

The post दिवाली पर स्लोगन – Slogan on Diwali appeared first on ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 4363

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>