Anna Hajare Quotes In Hindi
अन्ना हजारे जी ने देश में जो भ्रष्टाचार के खिलाफ क्रांति लायी है वो नयी पीढ़ी को एक सशक्त भारत बनाने के लिए प्रेरणादायक है, उन्होंने देश में जो आंदोलन किया वो स्वतंत्रता के बाद का सबसे बड़ा आंदोलन हुआ जो भ्रष्टाचार के खिलाफ था, अन्ना हजारे को लोग आज के महात्मा गांधी मानते है।
और उनसे बहुत जादा प्रभावित है, ऊनके भाषण बहुत जादा ऊर्जावान है, यहा अन्ना हजारे / Anna Hajare के अनके भाषणों में से कुछ अनमोल वचन आपके लिए प्रस्तुत कर रहें है।
अन्ना हजारे के अनमोल विचार – Anna Hajare Quotes In Hindi
“वही लूट, वही भ्रष्टाचार, वही उपद्रवता अभी भी मौजूद है।
“देश को वास्तविक स्वतंत्रता आज़ादी के 65 साल बाद भी नहीं मिली और केवल एक बदलाव आया गोरों गये और काले आये।”
“इस सरकार में एक प्रभावी लोकपाल लाने की इच्छा नहीं है।
“मेरी मांगें बदलेंगी नहीं। आप मेरा सर काट सकते हैं लेकिन मुझे सर झुकाने के लिए मजबूर नहीं कर सकते।
मेरा वज़न साढ़े पांच किलो कम हुआ है, कुछ ज्यादा नही, मैं ठीक हूँ।
“देश को वास्तविक स्वतंत्रता आजादी के 64 साल बाद भी नहीं मिली और केवल एक बदलाव आया गोरों की जगह काले आ गए।
“मैं इस देश के लोगों से अनुरोध करता हूँ कि इस क्रांति को जारी रखें। अगर मैं ना रहूँ तो भी लोगों को संघर्ष जारी रखना चाहिए।
लोकपाल के बाद, हमें किसानो के अधिकार के लिए लड़ना होगा, एक ऐसा क़ानून लाना होगा जो सुनिश्चित करे कि भूमि अधिग्रहण से पहले ग्राम सभाओं की अनुमति लेना अनिवार्य होगा।
“हमें कैमरे से दूर रहना चाहिये, केवल तभी हम देश के लिये कुछ कर पायेंगे… वो जो हर समय मिडिया की चकाचौंध में रहना चाहते हैं वो कभी देश के लिये कुछ भी नहीं कर सकते।
“खजाने को चोरों से नहीं पहरेदारों से धोखा है। देश को सिर्फ दुश्मनों से नहीं, इन गद्दारों से धोखा है।
सरकार जमीन कम्पनियों को दे रही जो मजदूरों को लगाती है और उनका खून चूसती है। वे मजदूरों से कहती है तुम उत्पादन सुनिश्चित करो नहीं तो तुम जॉब खो दोगे।
“मेरी मांगें नहीं बदलेंगी। आप मेरा सर काट सकते हैं लेकिन मुझे सर झुकाने के लिए मजबूर नहीं कर सकते।
“जो अपने लिए जीते हैं वो मर जाते हैं, जो समाज के लिए मरते हैं वो जिंदा रहते हैं।
मैं इस देश के युवाओं से कहना चाहता हूँ कि यह लड़ाई लोकपाल के साथ ख़तम नही होनी चाहिए। हमें मौजूदा चुनावी सुधारों में मौजूद खामियों को दूर करने के लिए लड़ना है। क्योंकि चुनाव प्रणाली में दोष के कारण 150 अपराधी संसद तक पहुच चुके हैं।
“क्या यह लोकतंत्र है? सभी एक साथ पैसा बनाने आये हैं। मैं खुद को सौभाग्यशाली समझूंगा अगर मैं अपने समाज, अपने देशवासियों के लिए मरता हूँ।
“मुझे मेरे देश पर पूरा भरोसा है। इस सरकार ने देश को लूटा है, हम अब शांति से तभी बैठेंगे जब देश से भ्रष्टाचार खत्म हो जायेगा।
मैं इस देश के लोगों से अनुरोध करता हूँ कि इस क्रांति को जारी रखें। मैं ना हूँ तो भी लोगों को संघर्ष जारी रखना चाहिए।
“मैं चिंतित हूँ कि कुछ असंवेदनशील लोगों द्वारा शाशित इस देश का क्या होगा। लेकिन हम उन्हें जनशक्ति द्वारा बदल सकते हैं।
सरकार का पैसा लोगो का पैसा है। लोगों के भले के लिए प्रभावी नीतियां बनाएं।
“मैं नहीं कहता कि पूरा भ्रष्टाचार खत्म हो जायेगा, लेकिन कम से कम यह 40-50 प्रतिशत घट जायेगा… गरीब को फायदा होगा।
मेरा वजन साढ़े पांच किलो कम हुआ है, कुछ ज्यादा नही, मैं ठीक हूँ।
“स्वतंत्रता के लिए लाखों लोगों ने अपना जीवन बलिदान कर दिया लेकिन कुछ स्वार्थी लोगों के कारण हमें सही स्वतंत्रता नहीं मिली।
लोकपाल के बाद, हमें किसानो के अधिकार के लिए लड़ना होगा, एक ऐसा क़ानून लाना होगा जो सुनिश्चि करे कि भूमि अधिग्रहण से पहले ग्राम सभाओं की अनुमति लेना अनिवार्य होगा।
जरुर पढ़े:
Note: अगर आपके पास अन्ना हजारे के अच्छे नए विचार हैं तो जरुर कमेन्ट के मध्यम से भजे अच्छे लगने पर हम उस Anna Hajare Quotes In Hindi इस लेख में शामिल करेगे।
Please Note:- अगर आपको हमारे Anna Hajare Quotes In Hindi अच्छे लगे तो जरुर हमें Facebook और Whatsapp Status पर Share कीजिये।
Note:- फ्री E-MAIL Subscription करना मत भूले। These Quotes In Hindi used on- Anna Hajare Thoughts In Hindi.
The post अन्ना हजारे के अनमोल विचार | Anna Hajare Quotes In Hindi appeared first on ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा.