Sardar Vallabhbhai Patel Quotes
दोस्तों सरदार वल्लभभाई पटेल के अनमोल विचार / Quotes काफी प्रेरणादायक है। उनके हर सुविचार में एक उर्जा भरी रहती है। स्वतंत्रता के समय काफी क्रांतिकरी उन्हेसे प्रेरित होकर देश के लिए काम करते थे। और इसीलिए अंग्रेज भी उनके नाम से डरते थे। आज उसी महापुरुष के कुछ अनमोल विचार / Sardar Vallabhbhai Patel Thoughts In Hindi यह दे रहें है…
लोहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के 10+ सर्वश्रेष्ठ सुविचार – Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi
“बेशक कर्म पूजा है किन्तु हास्य जीवन है। जो कोई भी अपना जीवन बहुत गंभीरता से लेता है उसे एक तुच्छ जीवन के लिए तैयार रहना चाहिए। जो कोई भी सुख और दुःख का समान रूप से स्वागत करता है वास्तव में वही सबसे अच्छी तरह से जीता है।”
“आपकी अच्छाई आपके मार्ग में बाधक है, इसलिए अपनी आँखों को क्रोध से लाल होने दीजिये, और अन्याय का मजबूत हाथों से सामना कीजिये।”
“मेरी एक ही इच्छा है कि भारत एक अच्छा उत्पादक हो और इस देश में कोई भूखा ना हो और अनाज के लिए किसी की आँख से आंसूसे न बहता हो।”
“इस मिट्टी में कुछ अनूठा है, जो कई बाधाओं के बावजूद यहाँ हमेशा महान आत्माओं का निवास रहा है।”
“अक्सर मैं ऐसे बच्चे जो मुझे अपना साथ दे सकते हैं, के साथ हंसी-मजाक करता हूँ। जब तक एक इंसान अपने अन्दर के बच्चे को बचाए रख सकता है तभी तक जीवन उस अंधकारमयी छाया से दूर रह सकता है जो इंसान के माथे पर चिंता की रेखाएं छोड़ जाती है।
“यहाँ तक कि यदि हम हज़ारों की दौलत भी गवां दें, और हमारा जीवन बलिदान हो जाए, हमें मुस्कुराते रहना चाहिए और ईश्वर एवं सत्य में विश्वास रखकर प्रसन्न रहना चाहिए।”
“शक्ति के अभाव में विश्वास किसी काम का नहीं है। विश्वास और शक्ति, दोनों किसी महान काम को करने के लिए अनिवार्य हैं।
“एकता के बिना जनशक्ति शक्ति नहीं है जबतक उसे ठीक तरह से सामंजस्य में ना लाया जाए और एकजुट ना किया जाए, और तब यह आध्यात्मिक शक्ति बन जाती है।
“यह हर एक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह यह अनुभव करे की उसका देश स्वतंत्र है और उसकी स्वतंत्रता की रक्षा करना उसका कर्तव्य है। हर एक भारतीय को अब यह भूल जाना चाहिए कि वह एक राजपूत है, एक सिख या जाट है। उसे यह याद होना चाहिए कि वह एक भारतीय है और उसे इस देश में हर अधिकार है पर कुछ जिम्मेदारियां भी हैं।
Hindi Quotes Collection:-
Note:- अगर आपको हमारे, Sardar Vallabhbhai Patel thought and Quotes In Hindi अच्छे लगे तो जरुर Facebook और WhatsApp पर Share कीजिये।
Note:- E-MAIL Subscription करे और पाए हर रोज नये लेख आपके ईमेल पर….
The post लोहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के 10+ सर्वश्रेष्ठ सुविचार appeared first on ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा.