Quotes by Shahrukh Khan in Hindi
शाहरुख़ खान – Shahrukh Khan को SRK के नाम से भी जान जाता है, वे एक भारतीय फिल्म अभिनेता, निर्माता और टेलीविज़न हस्ती भी है। मीडिया ने उन्हें “बॉलीवुड के बादशाह”, “किंग खान” और “किंग ऑफ़ बॉलीवुड” जैसे नाम भी दिये है। तो चलो शाहरुख़ खान के कुछ विचार पढ़ते हैं।
“किंग खान” शाहरुख़ खान के विचार – Quotes by Shahrukh Khan in Hindi
“कामयाबी और नाकामयाबी दोनों ज़िन्दगी के हिस्से है। दोनों ही स्थायी नहीं हैं।”
जब भी मैं बहुत अभिमानी महसूस करने लगता हूँ तो अमेरिका की यात्रा पर चला जाता हूँ। इमीग्रेशन वाले लात मा कर मेरे स्टारडम से स्टार निकाल देते हैं।
“मैं कड़ी मेहनत करता हूँ, पक्का और सब लोग भी करते होंगे, और मैं जो करता हूँ उसके प्रति बहुत इमानदार रहता हूँ।
“मैं अपने बच्चो को यह नहीं सिखाता ही हिन्दू क्या है और मुस्लिम क्या है?”
“सफलता एक अच्छा शिक्षक नही है, असफलता ही आपको नम्र बनाती है।”
“मैं जब भी एक पिता या पति के रूप में फेल होता हूँ …एक खिलौना और एक हीरा हमेशा काम कर जाते हैं।”
“हमारे हिंदी फिल्म की तरह ENDING में लाइफ में भी सब ठीक हो जाता है अगर सही नहीं होता तो वो ENDING नहीं हैं।
जो मैं सचमुच हूँ और जो मैं फिल्मो में दिखता हूँ; इनके बीच की रेखा धीरे-धीरे घट रही है।
“मेरे कुछ बहुत ही करीबी दोस्त हैं और मैं बहुत भाग्यशाली हूँ कि वे मेरे दोस्त हैं।
“अगर आपको कोई चीज़ पसंद नहीं है तो भी लगातार उसे देखते रहो में दावे के साथ कहा सकता हु! थोड़े दिन में वह आपको पसंद आने ही लगेगी।”
“मेरा मानना है कि प्यार किसी भी उम्र में हो सकता है… इसकी कोई उम्र नहीं होती।”
“भारत में सिनेमा सुबह उठ कर ब्रश करने की तरह है। आप इससे बच नहीं सकते।”
“मैं झूठ बोल सकता हूँ कि मेरी बीवी मेरे लिये खाना बनाती है, लेकिन ऐसा नहीं है। मेरी बीवी ने कभी खाना बनाना नहीं सीखा लेकिन उसके पास घर पर बहुत अच्छे खाना पकाने वाले जरुर हैं।”
“मैं वास्तव में यकीन करता हूँ कि मेरा काम ये सुनिश्चित करना है की लोग हँस रहे भी है या नही।”
“मैंने अबतक बहुत से अवार्ड्स जीते हैं और मुझे और चाहियें। अगर आप इसे मेरी भूख कहना चाहते हैं तो हाँ मैं अवार्ड्स के लिए बहुत भूखा हूँ।”
“मुझे सचमुच दूसरे नंबर पर रहना पसंद नहीं।
“ख़ुशी ज़ाहिर करने का सबका अपना-अपना तरीका होता है।
हालांकि मैं बहुत अच्छा दिखता हूँ, फिर भी मैं काफी बुद्धिमान हूँ।
“मुझे स्टारडम पसंद है, मुझे लोगों का मुझे इतना पसंद करना अच्छा लगता है। मुझे इस बात से प्यार है कि जब मैं बाहर जाता हूँ तो लोग चीखेते है – चिल्लाते हैं। मुझे लगता है जब ये सब मुझसे छीन लिया जाएगा तो मैं इन्हें बहुत ज्यादा मिस करूँगा।
“मैं एक बच्चे की तरह हूँ। मैं अपने परिवार और मित्रों से कहता हूँ कि मैं बच्चों की तरह हूँ।
“मैं अपने बच्चों को नहीं सिखाता की हिन्दू क्या है मुस्लिम क्या है।
“मैं जब भी एक पति या पिता के रूप में फेल होता हूँ। तब एक हीरा और कुछ खिलौने हमेशा काम कर जाते हैं।
“चाहे लोग इसे पसंद करें या नहीं, मेरी मार्केटिंग की सोच ये है कि अगर आप कोई चीज लम्बे समय तक लोगों के सामने रखते हैं तो उन्हें इसकी आदत पड़ जाती है।
“में अपना काम बहुत दिल और लगन से करता हु बाकि सब चीजे अपने आप होती है।
More articles :
Please: अगर आपको हमारे शाहरुख़ खान के प्रेरणादायक विचार हिंदी में – Quotes by Shahrukh Khan in Hindi अच्छे लगे तो जरुर हमें Facebook और Whatsapp पर जरुर Like और Share कीजिये। अगर आपके पास और अच्छे शाहरुख़ खान के प्रेरणादायक विचार हिंदी में / Quotes by Shahrukh Khan in Hindi हो तो कमेंट के द्वारा यहाँ जोड़ सकते है।
Note: फ्री Email subscription करे और पाए Quotes by Shah Rukh Khan और अधिक नये सुविचार ईमेल पर।
The post “किंग खान” शाहरुख़ खान के विचार | Quotes by Shahrukh Khan in Hindi appeared first on ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा.