Quantcast
Channel: India's beloved learning platform
Viewing all articles
Browse latest Browse all 4363

सुभाषचंद्र बोस के कुछ सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक विचार

$
0
0

Quotes by Subhash Chandra Bose in Hindi

भारत के स्वतंत्रता दिलाने में बहुत से महान क्रान्तिकारियो ने अपने प्राणों को त्याग दिया। इन्हीं महान स्वतंत्रता सेनानी वो में से एक थे नेताजी सुभाष चंद्र बोसभारतीय राष्ट्रिय सेना का निर्माण करने वाले सुभाषचंद्र बोस ने पहले थे। Subhash Chandra Bose के सेना का नाम था “आजाद हिन्द फ़ौज़”।

आज हम सुभाष चंद्र बोस के कुछ सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक विचार इस लेख में पढेंगे। जिन विचारो के वजह से भारत के लोगो को आज़ादी के लिये संघर्ष करने की प्रेरणा मिली थी।

सुभाषचंद्र बोस के कुछ सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक विचार – Subhash Chandra Bose Quotes in Hindi

Subhash Chandra Bose Slogan

“तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा।

आज हमारे अन्दर बस एक ही इच्छा होनी चाहिए, मरने की इच्छा ताकि भारत जी सके! एक शहीद की मौत मरने की इच्छा ताकि स्वतंत्रता का मार्ग शहीदों के खून से प्रशश्त हो सके।

Quotes By Subhash Chandra Bose in Hindi

“जीवन में अगर संघर्ष न रहे, किसी भी भय का सामना न करना पड़े, तब जीवन का आधा स्वाद ही समाप्त हो जाता है।”

एक सच्चे सैनिक को सैन्य और आध्यात्मिक दोनों ही प्रशिक्षण की ज़रुरत होती है।

Subhash Chandra Bose Thought in Hindi Gif

“अपनी ताकत पर भरोसा करो, उधार की ताकत तुम्‍हारे लिए घातक है।”

Subhash Chandra Bose Thought

Subhash Chandra Bose Quotes GIF

“आजादी मिलती नहीं बल्कि इसे छिनना पड़ता है।

भारत में राष्ट्रवाद ने एक ऐसी शक्ति का संचार किया है जो लोगों के अन्दर सदियों से निष्क्रिय पड़ी थी।

Quotes By Subhash Chandra Bose

“याद रखिये सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना है।

इतिहास में कभी भी विचार -विमर्श से कोई ठोस परिवर्तन नहीं हासिल किया गया है।

Subhash Chandra Bose Nara

“संघर्ष ने मुझे मनुष्य बनाया, मुझमे आत्मविश्वास उत्पन्न हुआ, जो पहले नहीं था।”

ये हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी स्वतंत्रता का मोल अपने खून से चुकाएं। हमें अपने बलिदान और परिश्रम से जो आज़ादी मिले, हमारे अन्दर उसकी रक्षा करने की ताकत होनी चाहिए।

Subhash Chandra Bose Vichar

Subhash Chandra Bose Quotes

“सफलता, हमेशा असफलता के स्तम्भ पर खड़ी होती हैं।”

राष्ट्रवाद मानव जाति के उच्चतम आदर्शों सत्यम, शिवम्, सुन्दरम से प्रेरित है।

Subhash Chandra Bose ke Vichar

“यदि आपको अस्‍थायी रूप से झुकना पड़े तब भी वीरों की भांति झुकना।”

एक सैनिक के रूप में आपको हमेशा तीन आदर्शों को संजोना और उन पर जीना होगा: सच्चाई, कर्तव्य और बलिदान। जो सिपाही हमेशा अपने देश के प्रति वफादार रहता है, जो हमेशा अपना जीवन बलिदान करने को तैयार रहतें है, वो अजेय है। अगर तुम भी अजेय बनना चाहते हो तो इन तीन आदर्शों को अपने ह्रदय में समाहित कर लो।

Subhash Chandra Bose Quotes in Hindi

“मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि हमारे देश की प्रमुख समस्याएं गरीबी, अशिक्षा, बीमारी, कुशल उत्पादन एवं वितरण सिर्फ समाजवादी तरीके से ही की जा सकती है।”

Subhash Chandra Bose Thought

“मुझे ये देखकर बहुत दुःख होता है कि मनुष्य – जीवन पाकर भी उसका अर्थ समझ नहीं पाया है। यदि आप अपनी मंजिल पर ही पंहुच नहीं पाए, तो हमारें इस जीवन का क्या मतलब।”

Subhash Chandra Bose Vichar

“मुझे जीवन में एक निश्चित लक्ष्य को पूरा करना है। मेरा जन्म उसी के लिए हुआ है। मुझे नेतिक विचारों की धारा में नहीं बहना है।”

और अधिक लेख:

  1. नेताजी सुभाषचंद्र बोस का भाषण
  2. नेताजी सुभाषचंद्र बोस जीवनी

Note: You have more Quotes By Subhash Chandra Bose in Hindi please write in comments, if we like your quotes we will add to this post. If You Like, Subhash Chandra Bose Quotes in Hindi Then Please Share On Facebook and Whatsapp.

The post सुभाषचंद्र बोस के कुछ सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक विचार appeared first on ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 4363

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>