Teachers Day Slogan in Hindi
शिक्षक, हर किसी के जीवन का महत्वपूर्ण आधार होता है, शिक्षक के बिना सफल जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है, क्योंकि गुरु के बिना, ज्ञान संभव नहीं है, और ज्ञान के बिना मनुष्य अधूरा है, अज्ञानी पुरुष को समाज में कोई महत्व नहीं दिया जाता।
इसलिए शिक्षक, सभी की जिंदगी में काफी मायने रखते हैं, क्योंकि वो न सिर्फ अपने शिष्य को उचित ज्ञान देकर उनका भविष्य उज्जवल करते हैं, बल्कि एक सभ्य समाज का निर्माण भी करते हैं, इसलिए गुरुओं के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए 5 सिंतबर को पूरे देश में शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
देश के पहले उप राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति एवं महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है, और उनके प्रभावित करने वाले सुविचारों को बच्चों तक पहुंचाया जाता है और इस दिन उनके जीवन के आदर्शों पर चलने की शिक्षा दी जाती है।
वहीं आज हम आपको अपने इस लेख में शिक्षक दिवस पर कुछ ऐसे स्लोगन उपलब्ध करवा रहे हैं, जिन्हें पढ़कर आपके मन में अपने गुरु के प्रति सम्मान की भावना तो विकसित होगी। इसके साथ ही आप इन स्लोगन को सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक, व्हाट्सऐप आदि पर अपलोड कर, अपने गुरु से दूर रहकर भी उनका आभार प्रकट कर सकते हैं।

शिक्षक दिवस पर स्लोगन – Teachers Day Slogan
हमें जो बनाये इंसान, और जीवन में दे सही गलत की पहचान। एक अच्छे इन्सान के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत शत प्रणाम।
आपने सिखाया पढ़ना लिखना, आपने जीवन जीने की कला सिखायी, बारंबार नमन करता हूँ, शिक्षक दिवस की स्वीकार करें बधायी।
गुरूदेव के श्रीचरणों में श्रद्धा सुमन संग वंदन, जिनके कृपा नीर से जीवन हुआ चंदन धरती कहती, अंबर कहते कहती यही तराना जो कमजोर शिष्य को आगे बढ़ाता, वही सच्चा गुरु कहलाता।
बनो तुम भी खुद के शिक्षक, जिससे बन पाओगे अपने रक्षक।
ज्ञान बांटने का काम जो करते, शिक्षक की जगह है भरते।
बिगड़े शिष्य को सुधारे, उस शिष्य का जीवन बेहतर बनाते।
गुरू आप ही वो पावन नूर हैं। जिनसे रौशन हुआ जमाना।
एक अच्छा गुरु दियें के समान है जो कि दूसरों को प्रकाश देने के लिए ख़ुद जलता है।
Slogan on Teachers Day
शिक्षक दिवस पर स्कूल-कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थानों में कई अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमें सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है।
इसके साथ ही इस तरह के आयोजनों में छात्र, शिक्षक दिवस के स्लोगन के माध्यम से अपने टीचर्स के सामने अपनी भावनाओं को प्रकट कर सकते हैं, साथ ही सही मार्गदर्शन करने के लिए अपने टीचर का धन्यवाद भी कर सकते हैं, और इन स्लोगन के माध्मय से अपने जीवन में उनकी महत्वता का बखान आसानी से कर सकते हैं।
शिक्षक दिवस, गुरु और शिष्य दोनों के लिए ही बेहद अहम दिन होता है, क्योंकि शिक्षक के मार्गदर्शन के बिना जीवन में सफलता हासिल नहीं की जा सकती, और न ही एक सभ्य और अनुशासित इंसान बना जा सकता है, क्योंकि मां तो सिर्फ जन्म देती है।
लेकिन गुरु हमें सही और गलत का आभास करवाता है अर्थात हमारे अंदर सीखने-समझने की क्षमता विकसित करता है, शायद इसलिए गुरु को भगवान से भी ऊंचा दर्जा दिया गया है, वहीं शिक्षक दिवस पर दिए गए इस तरह के स्लोगन गुरु-शिष्य के रिश्ते को मजबूत बनाने में भी मद्द करते हैं।
सीखकर आप सिखा पायेंगे और सिखा कर आप समझ पायेंगे।
गुरु है ज्ञान है सार, हर बच्चे के जीवन का आधार।
माँ बाप और गुरु का स्थान, जीवन में सबसे महान।
देश ने तभी है आगे बढ़ना, जब हर बच्चे ने है पढना।
डॉ. राधाकृष्णन की थी यह मांग, हर गुरु का हो सम्मान।
जिस तरह माता बिना परिवार अधूरा, उसी तरह गुरु बिना ज्ञान अधूरा।
अगर नहीं शिक्षक होते, समाज में आज महान लोग न होते।
हर बच्चे को जो सीख दे जाते, शिक्षक ऐसा काम है करते।
सही गलत का आभास है कराते, बिना स्वार्थ के हमें पढ़ाते।
शिक्षक है इस, देश के रक्षक।
शिक्षक है देश की आस, यही करेंगे हमारा विकास।
बच्चो का जो ज्ञान बढाता, वही गुरु है कहलाता।
बिना गुरु के है हर कोई अधूरा, न पा सकेगा वो शिक्षा पूरा।
शिष्य को जो देते ज्ञान, इसी ज्ञान से शिष्य बनता महान।
शिक्षक इस समाज का सम्मान है, एक शिष्य का मान है।
अच्छे गुरु की मांग है, वही तो देश की शान है।
Read More:
Note: You have more Teachers Day Slogan in Hindi please write in comments.
If you like, Teachers Day Slogan In Hindi & quotes on slogans of Teachers Day with the image then please share with others.
Search term: Teachers Day slogan in Hindi, Teachers Day in Hindi, शिक्षक दिवस पर नारे, Teachers Day Quotes in Hindi.
The post शिक्षक दिवस पर स्लोगन | Teachers Day Slogan appeared first on ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा.