Raksha Bandhan Quotes In Hindi
रक्षाबंधन (नारियल पूर्णिमा, राखी का त्यौहार) एक प्राचीन भारतीय त्यौहार है। इस पर्व को भाई-बहन बड़े प्यार से मनाते है और आनंदित होते है। रक्षाबंधन के दिन बहन भाई के लिये राखी खरीदती है और घर पर मीठे पकवान और अपने भाई का पसंदीदा खाना बनाती है। परंपराओ के अनुसार इस दिन परिवार के सभी सदस्य सुबह जल्दी उठकर ख़ुशी से दिन की शुरुवात करते है।
इसके बाद बहन पूजा के लिये थाली सजाती है। और भाई को राखी बाँधती है और भाई के उज्वल भविष्य की कामना करती है और बदले में भाई भी अपनी बहन को गिफ्ट देकर उसकी सुरक्षा का वचन देता है।
इस पर्व पर आज यहां कुछ रक्षाबंधन पर अनमोल सुविचार – Raksha Bandhan Quotes पब्लिश कर रहें है।
रक्षाबंधन पर अनमोल सुविचार – Raksha Bandhan Quotes In Hindi
“”रक्षाबंधन एक ऐसा त्यौहार हैं जिसे भाई अपने बहन को जीवन भर रक्षा करने का वचन देता हैं।”
“वो बहन खुशकिस्मत होती है। जिसके सर पर भाई का हात होता है, हर मुश्किल में उसके साथ होता है. लड़ना झगड़ना और फिर प्यार से मानना तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं।”
“जब मम्मी और पापा नहीं समझते, एक बहन ज़रूर समझ जाती है।”
“बहन का प्यार एक सफ़ेद रोशनी है, जिसमे हमारे बचपन कि किलकारियां एक संगीत बनकर गूंजती है!”
“दोस्त आते और जाते हैं, लेकिन तुम मेरे प्यारे भाई, हेमशा मौजूद होते हो!”
“भाई परेशान करते हैं, इंटरफीयर करते हैं। कभी ना भूलने वाली उदासी, गुस्से और मजाक में लिप्त होते हैं। उधार लेते हैं। आपकी चीजें तोडते हैं। परीशान करते हैं। लेकिन अगर मुसीबत आती है, तब सबसे पहले वही मौजूद होते हैं। आपकी सभी लोगों से रक्षा करते हैं।”
Raksha Bandhan Wishes
रक्षाबंधन का त्योहार हिन्दू धर्म के मुख्य त्योहारों में से एक हैं। यह पर्व भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक है। इस त्योहार को हिन्दू कैलेंडर के मुताबिक श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है।
इस दिन बहन अपने भाई की कलाई में राखी बांधती है और उसके लंबी उम्र की कामना करती है और भाई, इस दिन अपना प्यारी बहना की रक्षा करना का संकल्प लेता है।
वहीं यह राखी की डोर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को और अधिक मजबूत बनाने का काम करती है।
वहीं जो भाई-बहन इस पवित्र त्योहार के दिन किसी कारणवश एक-दूसरे के साथ नहीं होते तो वे आज कि इस डिजिटल जमाने में सोशल मीडिया के माध्यम से अपने इस त्योहार को खास बनाने की कोशिश करते हैं।
वहीं अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो आप हमारे इस पोस्ट में राखी के इस पावन त्योहार पर दिए गए कोट्स, मैसेज, स्टेटस को अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम, ट्वीटर आदि पर शेयर कर अपने इस त्योहार को और ज्यादा खास बना सकते हैं और अपने भाई-बहनों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दे सकते हैं, साथ ही इन कोट्स और मैसेजेस के माध्यम से अपने भाई-बहन के प्रति प्रेम और भावनाओं को उजागर कर सकते हैं।
“भाई और बहन इतने करीब होते हैं जितने हाथ और पैर।”
“चन्दन की डोरी फूलों का हार, आये सावन का महिना और राखी का त्यौहार, जिसमे है झलकता भाई-बहन का प्यार…”
“भाई बहन की यारी सबसे प्यारी”
“तुम इतने अलग हो सकते हो जितने सूरज और चंद्रमा, लेकिन तुम दोनों के दिलों से एक ही खून बहता है। तुम्हे उसकी ज़रूरत है, जैसे उसे तुम्हारी ज़रूरत है।”
Raksha Bandhan Message
भाई-बहन का रिश्ता दुनिया का सबसे प्यारा रिश्ता होता है, जिसमें प्यारी सी नोंकझोंक और ढेर सारा प्यार छिपा होता है। इसके साथ कई खट्टी-मीठी बचपन की यादें जुड़ीं होती हैं और कई ऐसे लम्हें होतें हैं जो पवित्र राखी के त्योहार के दिन दूर रह रहे भाई-बहनों को याद आते हैं।
लेकिन आज के इस मॉडर्न जमाने में इन यादों को दिल में दबाकर दुखी होने की बजाय इस दिन को खुलकर खुशी से सेलिब्रेट करना चाहिए और रक्षाबंधन के मौके पर इन खास संदेशों और कोट्स को सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक, व्हाट्सऐप, ट्वीटर आदि के माध्यम से अपने भाई-बहनों को भेजकर फिर से अपने बचपन की सुनहरी यादों को ताजा कर सकते हैं।
“बहन चाहे दूर भी हो तोह भी कोई गम नहीं होता, उसका प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता, अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं, पर बहन-भाई का प्यार कभी कम नहीं होता।”
“जब बहनें कंधे से कन्धा मिला कर खड़ी हों, तो उनका मुकाबला कौन कर सकता है?”
“एक खुशहाल परिवार से बड़ा कोई धन नहीँ, पिता से बड़ा कोई सलाहकार नहीं, माँ की ममता से बड़ा कोई प्यार नहीं, भाई से अच्छा कोई भागीदार नहीं, इसीलिए “परिवार” के बिना जीवन नहीँ”!”
“एक बड़ी बहन आपको आधा बच्चा आधा औरत बने रहने में मदद करती है।”
“भाई प्रकृति द्वारा दिया गया दोस्त है।”
“मैं, जिसके कोई भाई या बहन नहीं हैं, उन लोगों को कुछ भोली जलन के साथ देखता हूँ जिन्हें कहा जा सकता है कि वे दोस्तों के साथ पैदा हुए।”
“मैंने अपनी आत्मा को खोजा, लेकिन मैं अपनी आत्मा नहीं देख पायी। मैंने अपने भगवान् को खोजा, लेकिन मै भगवान् से नहीं मिल पायी। मैंने अपने भाई को खोजा और मुझे तीनो मिल गए।”
“हमारे भाई जितना प्यार हमें कोई नहीं कर सकता”
“वो बहन खुशकिस्मत होती है, जिसके सर पर भाई का हात होता है, हर मुश्किल में उसके साथ ..”
“कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है, लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन ही रखती है।”
“राखी कर देती है, सारे गिले-शिकवे दूर …इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागों की पावन डोर”
“अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं, पर बहन-भाई का प्यार कभी कम नहीं होता..”
“बहनें ही परिवार का सबसे कॉम्पटीटिव रिश्ता होती हैं, लेकिन जब बहनें बड़ी हो जाती हैं, ये सबसे मजबूत रिश्ता बना जाता है।”
“याद है हमारा वो बचपन, वो लड़ना – झगड़ना और वो मना लेना,यही होता है भाई – बहन का प्यार, और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है रक्षा बंधन का त्यौहार। …”
“तोड़े से भी ना टूटे जो ऐसा ये मन – बंधन है, इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षाबंधन हैं!! तुम भी इस कच्चे धागे का मान जरा-सा रख लेना, कम से कम राखी के दिन बहाना का रस्ता तक लेना!!”
“माँ का दूसरा रूप बहन होती है.. बहनें खुशनसीबी का प्रतीक होती है..”
“कभीकभार भाई होना भी किसी हीरो से कम नहीं लगता।”
“बहनें हसीं बांटती हैं और आंसू पोंछती है अच्छे दोस्त मिलेंगे और बिछड़ जायेंगे, लेकिन एक बहन हमेशा सच्चे दोस्त की तरह साथ देती है..”
“होली colorful होती है, दिवाली lightful होती है और राखी है जो powerful relationship होती है.. happy rakhi”
“दूसरो की बहन के बारे में उतना ही बोलो, जितना खुद की बहन के बारे में सुन सको..”
“एक बहन एक हेमशा की दोस्त है।”
“जान कहने वाली कोई गर्लफ्रेंड हो या ना हो, लेकिन ओय हीरों कहने वाली बहन जरुर होनी चाहिए..”
“रिश्ता है जन्मों का हमारा भरोसे का और प्यार भरा, चलो भईया, इसे बाँधे राखी के अटूट बँधन में … “
“जैसे माँ को हर बात अपने बेटे की पता होती हैं, जो वह बताता नहीं. वैसे ही एक बहन को भी अपनी भाई की हर बात पता होती हैं, उसे बताता नहीं .. “
“दुनिया की नज़रो में भाई चाहे जैसा हो लेकिन बहन की नज़र में वो हीरो होता हैं..”
“जब घर में कोई आपकी तरफ नहीं होता, तब बहन ही आपके साथ खड़ी होती है..”
Read:
- रक्षाबंधन पर अनमोल सुविचार
- Poem on Raksha Bandhan
- Raksha Bandhan Speech
- Raksha Bandhan Essay And Information
Read More Quotes In Hindi:
Note: अगर आपके पास अच्छे नए विचार हैं तो जरुर कमेन्ट के मध्यम से भजे अच्छे लगने पर हम उस Raksha Bandhan Quotes In Hindi इस लेख में शामिल करेगे.
Please Note अगर आपको हमारे Happy Raksha Bandhan Quotes In Hindi अच्छे लगे तो जरुर हमें Facebook और Whatsapp Status पर Share कीजिये.
Note: फ्री E-MAIL Subscription करे और पाए अपने ईमेल पर Latest Quotes….
The post रक्षाबंधन पर अनमोल सुविचार | Raksha Bandhan Quotes In Hindi appeared first on ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा.