Quantcast
Channel: India's beloved learning platform
Viewing all articles
Browse latest Browse all 4363

75+ Friendship Quotes In Hindi |दोस्ती पर सुन्दर सुविचार

$
0
0

Friendship Quotes For Friendship Day 2019

कुछ रिश्ते भगवान् बनाता है। कुछ रिश्ते लोग बनाते हैं लेकिन कुछ लोग बिना किसी रिश्ते के रिश्ता निभाते हैं। शायद इसे हम दोस्ती कहते हैं। और इस दोस्त पर मैं आज यहाँ आपको दोस्ती पर सबसे महत्वपूर्ण, प्रभावशाली और सुन्दर सुविचार बताने जा रहा हु।

दोस्ती पर सुन्दर विचार – 75+ Friendship Quotes In Hindi

Happy Friendship Day

“जिंदगी में कई दोस्त बनाना एक आम बात हैं लेकिन एक ही दोस्त से जिंदगी दोस्ती निभाना खास बात हैं।”

“सच्चा दोस्त अपनी सेहत के समान होता हैं जब हम उसे खो बैठते हैं तभी उसका महत्त्व जान पाते हैं।”

“अच्छे दोस्त हमेशा दिल के करीब होते हैं।”

“आप दूसरे लोगो में रूचि लेकर दो महीने में ही बहोत से दोस्त बना सकते हो लेकिन ऐसे लोग जिन्हें आपमें रूचि हो शायद उन्हें दोस्त बनाने में दो साल लग जाते है।” – Dale Carnegie

“दोस्त वह होता है जो आपके भुतकाल को समझता है। आपके भविष्य पर विश्वास रखता है और आप जैसे हो वैसे ही आपको अपनाता है।”

“दोस्ती निभानी हैं तो निभाओ ऐसी की भगवान भी आकर तुम्हे अपना दोस्त बना ले।”

Friendship Quotes In Hindi

“सच्चा दोस्त वही होता हैं। जो तब हमारा साथ देता हैं जब सब साथ छोड़ देते हैं।”

“भगवान् जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता हैं। उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता हैं।”

“दोस्ती अक्षर नहीं जो मिट जाये। सफर नहीं जो कट जाये। ये तो वो अहसास हैं जिसके लिये जिना भी कम पड जाये।

“एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते के बिच नही आता, बल्कि वह तो आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करता है।”

“एक सच्चा दोस्त आपके द्वारा किया हुआ जोक बुरा होने पर भी हस सकता है और जब आपकी समस्याये ज्यादा बुरी न हो तब आपका समर्थन भी करता है।”

“हमेशा अपने काम से, अपने कथन और मित्र के प्रति सच्चे रहिये।”

Friendship Day Friendship Quotes For Friends

दोस्ती, दुनिया का सबसे खूबसूरत तोहफा है, बेहद खुशनसीब होते हैं वो लोग, जिनके पास सच्चे दोस्त होते हैं, दोस्ती का रिश्ता स्नेह, अपनापन और प्यार का रिश्ता होता है, जो कि हम खुद बनाते हैं, इस रिश्ते में किसी भी तरह का कोई बनावटीपन नहीं होता है, जो वास्तव में हम होते हैं, वो दोस्तों के सामने दिखाते हैं, यहां तक कि दोस्तों के सामने ही हमें खुद के बारे में ढेर सारी चीजें पता लगती हैं।

अच्छे और बुरे दोनों वक्त पर ही हमारे साथ हमारे सच्चे दोस्त खड़े रहते हैं।  बुरे वक्त में साए की तरह दोस्त, हमारे साथ खड़े रहते हैं, और अच्छे वक्त में वे हमारी खुशियों में शुमार होते हैं और  कभी-कभी हमारे साथ हंसते हैं तो कभी हम पर भी हंसते हैं।

वहीं अगर आप भी व्हाट्सऐप, फेसबुक या फिर अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर दोस्ती पर  सुंदर सुविचारों को खोज रहे हैं तो आप सही जगह पर हैं, क्योंकि यहां हम आपको दोस्ती पर कुछ Friendship Quotes उपलब्ध करवा रहे हैं।

जिससे न सिर्फ आपके अंदर अपने दोस्तों के प्रति प्यार और स्नेह और अधिक बढ़ेगा बल्कि अपने दोस्तों की अहमियत भी पता लगेगी, या फिर इन Friendship Quotes को शेयर कर आप अपने दोस्त को यह बता सकेंगे कि वे आपके लिए कितने मायने रखते हैं।

Happy Friendship Day Quotes

“सच्चा दोस्त उन्हीको मिलते हैं जो हमेशा दूसरों के दुःख में दुखी होते हैं।”

“हमारे इतिहास में लिखा हैं की दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती उसे निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं।”

“जो आपकी गलती और भूल आपको सही समय पर बताये वही आपका सच्चा दोस्त होता हैं।”

“दोस्ती करने के लिये खास लोगों की जरुरत नहीं होती जिससे दोस्ती करते हैं वो लोग खास बन जाते हैं।”

“एक सच्चा दोस्त लाखों रिश्तेदारों से अच्छा होता हैं।”

“अगर दोस्त सही रास्ता ना दिखाए तो दोस्ती दुश्मनी से खतरनाक होती हैं।”

“दुनिया में समझाने के लिये दोस्ती सबसे कठिन चीज है। ये वह नही है जिसे आप स्कूल में पढ़ते हो। लेकिन यदि आपने कभी दोस्ती का मतलब नही सीखा तो आपने ज़िन्दगी में कुछ भी नही सिखा।” – MUHAMMAD ALI

Best Friendship Quotes On Friendship Day 2019

दोस्त वो होते हैं जो हमारे बारे में सब कुछ जानते हुए भी हमें अपनाते हैं और हमारा बेहतर तरीके से आंकलन कर हमारा हौसला अफजाई करते हैं। दोस्त को न सिर्फ हमारे वर्तमान के बारे में पता होता है, बल्कि वे हमारे पास्ट के बारे में भी सब कुछ जानते हैं, और उन्हें हमारे भविष्य पर भी पूर्ण भरोसा होता है।

इसलिए सच्चे दोस्त का होना जिंदगी में काफी मायने रखता है, वहीं इस तरह के Friendship Quotes के माध्यम से न सिर्फ दोस्ती के रिश्ते को खूबसूरत तरीके से बताया जा सकता,बल्कि दोस्त के प्रति अपनी भावनाओं को भी बेहतर तरीके से व्यक्त किया जा सकता है।

Quotes On Friendship In Hindi

“दोस्ती की गणना इस बात से नही की जाती की उन्होंने कितनी बार बातचीत की है बल्कि इस बात से की जाती है की कितनी बातो को उन्हें एक-दूजे को बताने की जरुरत ही नही पड़ती।”

“यदि आप एक दोस्त को ढुंढने जाओगे तो पाओगे की वे बहोत कम है। लेकिन यदि आप किसी का दोस्त बनने जाओगे तो पाओगे के वे तो हर जगह पर है।”

“ऐसा कोई इंसान आपका दोस्त हो ही नही सकता जो आपकी चुप्पी चाहता हो और आपके विकास को रोकता हो।”

“वह एक दोस्त ही होता है जिसे आप काम रहने पर 4 A.M को भी फ़ोन लगा सकते हो।”

“कभी-कभी दोस्त बने रहना मतलब समय की कला में उस्ताद बनना है। क्योकि समय ही लोगो को आपकी ज़िन्दगी में कौन आयेगा या जायेगा यह निश्चित करता है।” – Gloria Naylor

Friendship Day पर कुछ कोट्स – Happy Friendship Day Quotes

कहते हैं की खून के रिश्तों से ज्यादा दोस्ती का रिश्ता सबसे प्यारा रिश्ता होता हैं। लेकिन आज कल के व्यस्त जीवन में किसी के पास भी समय नहीं होता। Friendship Day 2019 इसलिए मनाया जाता हैं की हम अपने दोस्तों को याद करे। आज हम आपके लिए Friendship Day पर कुछ कोट्स – Happy Friendship Day quotes लाये हैं। जिनके ज़रिये आप अपने दोस्त को Friendship Day की शुभकामनाएं दे सके –
Happy Friendship Day Quotes

“दोस्त एक ऐसा चोर होता हैं जो आँखों से आंसू, चेहरें से परेशानी, दिल से मायूसी, जिंदगी से दुख और हाथों की लकीरों से मौत तक को चुरा लेता हैं।” Happy Friendship Day !

“दिन आते हैं, दिन जाते हैं, कुछ लम्हे आपके बिन गुजर नहीं पाते हैं। इन्ही लम्हों को समेट कर देखू तो आप जैसे दोस्त बहुत काम याद आते हैं।” Happy Friendship Day!

“कामयाबी बड़ी नहीं पाने वाला बड़ा होता हैं, जख्म बड़े नहीं भरनेवाले बड़े होते हैं। इतिहास के हर पन्ने पे लिखा हैं, दोस्ती बड़ी नहीं निभाने वाले बड़े होते हैं।” Happy Friendship Day !

“जितने हैं आसमान में सितारे, उतनी जिन्दगी हो तेरी। किसी की बुरी नज़र न लगे, हर कामयाबी कदम चूमे तेरी। आज दिन हैं दोस्ती का, आज यही दुआ हैं मेरी।” Happy Friendship Day !

“एक अच्छा दोस्त अगर 100 बार रूठे तो उसे 100 बार मनाओ। क्युकी कीमती मोतीयों की माला जीतनी बार भी टूटे उसे पिरोना ही पड़ता हैं।” Happy Friendship Day !

“अँधेरे में रास्ता बनाना मुश्किल होता हैं, तूफान में दीपक जलना मुश्किल होता हैं, दोस्ती किसी से भी कर लेना मुश्किल नहीं, इसे बस निभाना मुश्किल होता हैं।” Happy Friendship Day !

“वादा करते हैं दोस्ती निभाएंगे, कोशिश यही रहेंगी तुझे ना सतायेंगे, जरुरत पड़े तो दिल से पुकारना, मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आयेंगे।” Happy Friendship Day !

“रिश्तों में प्यार की मिठास रहे, कभी न मिटने वाला एहसास रहे। कहने को तो छोटी सी है ये ज़िन्दगी, लम्बी हो जाएगी, अगर आप जैसे प्यारे दोस्त का साथ रहें।” Happy Friendship Day !

“रिश्तों की यह दुनिया हैं निराली, सब रिश्तों से प्यारी हैं दोस्ती तुम्हारी। मंजूर हैं आंसू भी आँखों में हमारी, अगर आ जाए मुस्कान होंठों पे तुम्हारी।” Happy Friendship Day !

दोस्ती पर अनमोल विचार – Quotes On Friendship In Hindi

भगवान् जिन लोगों को खून के रिश्ते से बंधना भूल जाता हैं उन्हें वो सच्चे दोस्त बनकर उस भूल को सुधार लेता है… दोस्तों हर किसी को एक अच्छा दोस्त होता है जो हमें बहोत ज्यादा प्यारा होता हैं.. उसी दोस्ती पर कुछ अनमोल वचनQuotes On Friendship दिये है… पढ़े और अपने दोस्तों के साथ share करे…

quotes on friendship in hindi
Be slow in choosing friends, slower in changing.

सहिमे सच्चे दोस्तों को ढूँढना बहोत ही मुश्किल है, छोड़ना और भी मुश्किल है और भूलना असंभव है।

इंसान के दिल में जाने का बादशाही रास्ता उन बातो के बारे में बात करना है जिन्हें उसने खजाने की तरह संभाल कर रखा है।

मेरे सामने मत चलो हो सकता है मैं तुम्हे फॉलो (Follow) न करु। मेरे पीछे भी मत चलो, हो सकता है मैं तुम्हे न संभालू, हमेशा मेरे साथ चलो और दोस्त बने रहो।

इस दुनिया के लिये आप केवल एक इंसान हो लेकिन आपके दोस्त के लिये आप ही उसकी पूरी दुनिया हो।

emotional friendship quotes in hindi
True friends is someone who is there for you when he’d rather be anywhere else.

एक सच्चा दोस्त तभी आता है जब पूरी दुनिया चली जाती है।

यदि तुम 100 दिन जीओगे तो मैं 99 दिन जीना चाहूँगा. क्योकि मैं तुम्हारे बिना 1 दिन भी नही रह सकता।

मुझे सुनना पसंद है. ध्यानपूर्वक सुनने से मुझे बहोत कुछ सिखने मिला है. लेकिन कुछ लोग कभी नही सुनते।

एक सच्ची दोस्ती तभी आती है जब दो लोगो के बीच की शांति आरामदायक होती है।

friendship quotes in hindi with images
Friendship is a single soul dwelling in two bodies

“दोस्ती ही एक ऐसा सीमेंट है जो पूरी दुनीयाँ को एकसाथ जोड़ सकता है।”

“दोस्त उन कम लोगो में से होते है जो पुछते है की तुम कैसे हो और आपके जवाब का इंतज़ार भी करते है।”

“कोई भी अपने दोस्त की असफलता का समर्थन कर सकता है लेकिन दोस्त की सफलता का समर्थन करने के लिये एक सच्चे और अच्छे दोस्त की जरुरत होती है।”

“सच्चे दोस्तों के बारे में सबसे बेहतरीन बात यह है की वे अलग होने की बजाये एकसाथ आगे बढ़ते है।”

“बहोत से लोग आपके साथ लिमो की सैर करना चाहते है लेकिन आप चाहते हो की कोई ऐसा हो जो लिमो ख़राब हो जाने के बाद आपके साथ बस की सैर करे।” – OPRAH WINFREY

“यदि आप खुद को अपना दोस्त बनाओगे तो आप कभी अकेले नही हो सकते।”

“एक सच्चा दोस्त वह होता है जो ये जानने के बावजूद की आप थोड़े टूटे हुए हो, यह सोचता है की आप एक अच्छे अंडे हो।”

“दोस्ती काँच के एक बर्तन की तरह है, यदि एक बार वह टूट जाये तो दोबारा उसे औने मूल रूप में लाना बहोत-बहोत मुश्किल होता है।”

“एक दोस्त से बेहतर और कुछ नही हो सकता।”

friendship quotes in hindi the best
the friends you can call up at 4 a.m. that matter.

More Added Quotes On Friendship In Hindi

कभी भी दुसरो के आदर्श रूप को प्रस्तुत न करे। क्योकि वे आपकी इच्छा के अनुसार नही जीते। अपने रिश्ते को ज्यादा विश्लेषित करने की भी कोशिश न करे। रिश्तों में खेल खेलना बंद करे। एक सच्चे रिश्ते को खरेपन से ही पाला जा सकता है।

दोस्ती का रिश्ता सभी रिश्तों से बढ़कर होता है।

हमें उन लोगो का शुक्रियादा करना चाहिये जो हमें खुशियाँ देते है, क्योकि ऐसे लोग उस माली की तरह होते है जो बाग़ को हरा भरा कर देते है।

“लंबे समय तक चलने वाली दोस्ती में एक चमत्कार जरूर होता है। क्योकि लंबे समय तक चलने वाली दोस्ती शारीरिक रूप से ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी साथ होती है।”

“दोस्ती में आपका रवैया काफी मायने रखता है, क्योकि आपका रवैया ही आपमें और आपके रिश्ते में दरार डाल सकता है।”

“दोस्त वह इंसान होता है जिसके साथ मैं ईमानदारी से रह सकता हु और भरोसा कर सकता हु।”

“ज़िन्दगी थोड़ी हम जो बनाते है वो होती है और बाकि वह होती है जो हमारे द्वारा चुने हुए दोस्त बनाते है।”

“दोस्त बनाने का सबसे सही समय आपको उनकी जरुरत पड़ने से पहले बनाना है।”

Happy Friendship Day Quotes in English

“A friend is one who believes in you when you have ceased to believe in yourself.”

“Friends are the most important ingredient in this recipe of life ..!!!”

“True friendship multiplies the good in life and divides its evils.”

“Everyone has a friend during each stage of life but only lucky ones have the same friend in all stages of life.”

“Not everything that can be counted counts, and not everything that counts can be counted.”

“Making a million friends is not a miracle, the miracle is to make a friend who will stand by you when millions are against you.”

Read More:

  1. Friendship Day quotes
  2. Heart Touching Story Friendship
  3. Quotes On Friendship
  4. Short Story on Friendship
  5. Poem on Friendship

I hope this “Friendship Quotes” will like you. If you like these “Friendship Quotes” then please like our Facebook page & share on Whatsapp. and for latest update Download: Gyani Pandit free Android app.

The post 75+ Friendship Quotes In Hindi | दोस्ती पर सुन्दर सुविचार appeared first on ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 4363

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>