Quantcast
Channel: India's beloved learning platform
Viewing all articles
Browse latest Browse all 4363

Slogans on child labour –बाल मजदूरी को रोको

$
0
0

Child labour quotes and slogans in Hindi

क्या आपने कभी उन बच्चों के बारे में सोचा है, जो दर्द, बेबसी, और लाचारियत की जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं और उनके आंसूओं से न सिर्फ उनके बेहतर कल के सपने सूख गए हैं बल्कि, इसे ही वे अपनी तकदीर समझ बैठे हैं और अपनी बचपन को खुलकर जीना तो दूर उन्होंने अपने जीने की आस तक छोड़ दी है।

जी हां हम आपसे बाल मजदूरी का बोझ ढो रहे उन बच्चों की बात कर रहे हैं जो गरीबी में अपना पेट पालने के लिए और अपने माता-पिता के दबाव के चलते कई होटल, रेस्टोरेंट में झूठे बर्तन साफ करने को मजबूर हैं, तो गैराज में गाड़ी के शीशे आदि साफ कर रहे हैं, साथ ही कई बच्चे ऐसे हैं जो अपने मासूम कंधों पर अपने भार से भी अधिक सामान ढो रहे हैं या फिर कई अन्य कामों में लगे हुए हैं, जिससे न सिर्फ उनका आज यानि की बचपन चौपट हो रहा है, बल्कि आने वाला भविष्य भी संकट मे हैं।

कहते है की बच्चें भगवान का रूप होते हैं। लेकिन बच्चों से बाल मजदूरी मतलब भगवान का बहुत बड़ा अपमान होता हैं। Child Labour – बाल मजदूरी समाज पर लगा एक कलंक जो समाज के हर व्यक्ति के इसके विरोध में आगे आने से दूर हो सकता हैं। इस दिन को हर साल 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस के रूप में मनाते हैं। आज हम अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस पर कुछ सर्वश्रेष्ठ स्लोगन – Slogans on Child Labour पढेंगे।

बाल मजदूरी स्लोगन – Child labour slogans in Hindi

बाल मजदूरी पर नारे

“माता पिता दुश्मन बन जाते हैं, जब वो नन्हे हाथो से काम करवाते हैं!

बच्चे होते हैं भगवान रुप, इनसे मजदूरी करवाना नहीं अनुरूप!!

slogans on child labour in hindi language

“बाल व्यापार की रोक थाम, हम सब मिल करे ये काम!

माना मेहनत श्रम जीवन में आवश्यक, लेकिन शिक्षा का है अपना महत्त्व!!

Bal Adhikar par Slogan

“बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं!

बाल व्यापार को हमें रोकना हैं, सब मिलकर ये काम करना हैं!

child labour

“पढाई हमारा जन्मसिद्ध अधिकार हैं और हम इसे लेकर रहेंगे!

नन्हें नन्हें हाथों को काम नहीं क़िताब दो!!

Child labor

“ये बिल्कुल मत भूलो कि बाल मजदूरी ना सिर्फ बच्चों का जीवन खराब करता है, बल्कि भारत की छवी भी धूमिल करता है।

बच्चों से मजदूरी कराना बंद करें और उनके पढ़ाई पर अब ध्यान धरें!!

Child labor

“आओ चलो सब मिलकर एक अच्छा काम करें, एक बच्चे को बाल मजदूरी से हटाए।

छोड़ो बच्चों मज़दूरी और श्रम, शिक्षा ग्रहण करने का हैं क्षण!!

Child labor

“शिक्षा से बाल मजदूरी को बिल्कुल दूर भगाएं, और अपने देश को अंधकार से बचाएं।

हो सके तो किसी गरीब बालक को शिक्षा, ताकि धन के अभाव में वह मजदूरी पर न जाए!!

Child labor

“आजाद देश की सिर्फ एक ही पुकार, बच्चों को भी बाल श्रम से आजादी दिलाओ।

बाल मजदूरी जरूरी होगा रोकना तभी कर सकेंगे विकसित राष्ट्र की कल्पना!!

child labour in hindi poster

“बाल मजदूरी को दूर करेंगें, अनाथ बच्चों को सहारा बनेंगे!!

बच्चे तो देश को आगे ले जायेंगें, यदि उन्हें मजदूरी पर ना लगाएंगे!!

More Slogans on Child Labour

बाल मजदूरी पर लगाम लगाना बेहद जरूरी है और हर व्यक्ति को इसके प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है ताकि ऐसे लाखों बच्चों के भविष्य को सुरक्षित किया जा सके।

इसलिए आज हम आपके लिए बाल मजदूरी को रोकने और इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से अपने इस पोस्ट में कुछ ऐसे स्लोगन उपलब्ध करवा रहे हैं, जिन्हें पढ़कर आपको भी बाल मजदूरी का शिकार हो रहे बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए अपने कदम तो आगे बढ़ाने में मद्द मिलेगी।

इसके साथ ही अगर आप इन स्लोगन से प्रेरित होकर इन्हें अपने सोशल साइट्स पर शेयर करेंगे तो होटल मालिकों समेत तमाम अन्य लोग भी बाल मजदूरी के प्रति जागृत हो सकेंगे, जिससे तमाम बच्चों का भविष्य संवर सकेगा और हमारा  देश उन्नति के पथ पर आगे बढ़ेगा।

Child labor

“जो बच्चों से मजदूरी कराएगा, वह कभी नहीं सुखी रह पाएगा।

मत करवाओ बच्चों से इतनी कमाई, अब इन्हें करनी है सिर्फ़ पढाई!!

Bal Majduri Par Nare – Stop child labour quotes

बाल मजदूरी ने मासूम बच्चों की मुस्कराहट का पूरी तरह गला घोंट दिया है। दरअसल, इन बच्चों पर दुकान मालिकों या फिर होटल मालिकों द्धारा दवाब डालकर जबरन 15 से 20 घंटे काम करवाया जाता है, जिससे इन मासूमों का न सिर्फ शारीरिक विकास रुक जाता है बल्कि वे मानसिक, सामाजिक और बौद्धिक रुप से भी विकास भी नहीं कर पाते हैं, जिसका खामियाजा उन्हें अपनी पूरी जिंदगी भुगतना पड़ता है।

वहीं बाल मजदूरी की समस्या अब आम हो चुकी है, अपने देश में जगह-जगह पर आपको 12-14 साल से कम उम्र के बच्चे होटल या फिर चाय की दुकानों में बड़ी जिम्मेदारियों के बोझ ढोते दिख जाएंगे।

वहीं बाल मजदूरी भारतीय संस्कृति की छवि को तो धूमिल कर ही रही है, साथ ही देश के आर्थिक विकास में भी बाधा डाल रही है। वहीं अगर वक्त रहते बाल मजदूरी के बोझ तले दब रहीं लाखों जिंदगियों का नहीं बचाईं गईं तो आने वाले समय में इसका भारी नुकसान भुगतना पड़ सकता है।

Child Labour Slogans GIF

“हम सबने अब यह हैं ठाना, बाल मजदूरी को जड़ से मिटाना!

बच्चों का जीवन नष्ट न करें इसलियें बाल श्रम को ख़त्म करें!!

Stop Child Labour in Hindi

“अभी करनी हैं हमें पढाई, मत करवाओ हमसे कमाई!

बाल अधिकारों के बिना भारत की उन्नति है अपूर्ण, बाल मजदूरी को रोककर करो इसे परिपूर्ण।

More Image Poster Child Labour

Child labor

“बाल मजदूरी लेने की ना करना तुम भूल, क्योंकि यह कार्य नही है राष्ट्रहित के बिल्कुल अनुकूल।

देश में तरक्की का नया अध्याय अब लिखना है, बाल मजदूरी की समस्या से साथ सबको साथ मिलकर लड़ना है।

Child labor

“बचपन की किलकारी, क्यों रोती है बेचारी!

जीवन में आगे बढ़ना हैं तो हमें ज्ञानवान और सक्षम बनना हैं!!

Child labor

“बाल मजदूरी की बेड़ियों को अब तुम काट डालों, और बच्चों को कराओ पूरी तरह से आजाद।

बच्चों से मत बाल श्रम करवाओं, नन्हें हाथों का ना दुःख पहुचाओं!!

Child labor

“मजदूरी के चंद रुपयों ने छीन लिया है बचपन का प्यार।

हर शोषित बालक भारत के भविष्य के डोर की एक कमजोर कड़ी हैं!!

Child Labour Quotes in Hindi

“अभी तो हमको करनी हैं पढाई, मत करवाओ हमसे कसरत और कमाई!

बचपन छीन लिया बाल मजदूरी ने, अब तो बाल मजदूरी हटाओ।

Child labor

“बाल मजदूरी को जड़ से हटाओ, और बालकों का करो उत्थान।

हम सबने मिलकर यह ठाना है, बाल मजदूरी को देश से मिटाना है।

Child labor

“बाल श्रम पर सब मिलकर प्रतिबंध लगाओ, और अपने बच्चों का जीवन बचाओ।

आओं हम सब मिलकर बाल मजदूरी को जड़ से मिटायें, पैसों के लिए बच्चों को न सतायेंगे!!

Child labor

“अच्छे मां बाप वही, जो बच्चों को पढ़ाए और मजदूरी को अपने देश से भगाए।

हर किसी को जगाना है, बाल मजदूरी को जड़ से मिटाना है!!

Child labor

“बाल मजदूरी को रोके बिना भारत की तरक्की असंभव है।

मजदूरी छोड़ शिक्षा का करना होगा विचार तभी होगा यह सपना साकार!!

Child labor

“गांव-गांव शहर-शहर सिर्फ अब एक ही नारा, बच्चों को मजदूरी से बचाओ।

बाल मजदूरी को रोकने के लिए हम सबको एक साथ मिलकर करनी पूरजोर प्रयास, तभी होगा देश का पूरा विकास।

Child labor

“जब देश के लोग मिलकर साथ आएंगे, तभी हम बाल मजदूरी पर काबू कर पाएंगे।

बच्चों में होते हैं भगवान, मजदूरी से होगा उनका अपमान!!

Child labor

“बच्चे हैं हमारे देश की शान, मत बेचों इन्हें मजदूरी के हाथ।

बच्चों को मजदूरी से बचाइए, इसके लिए हर इंसान ने आगे आइये!!

“मजबूरी चाहे कितनी भी हों, लेकिन बच्चों से कभी मजदूरी न करवाएं।

बचपन है एक अनमोल खज़ाना, बच्चों से मजदूरी करवाके इसे मत गवाना!!

Child labor

“बाल मजदूरी है एक महा भूल, यह है हर समस्या का मूल।

बाल मजदूरी हैं अभिशाप, नन्हें बालको से मजदूरी करवाना हैं महापाप!!

Child labor

“बच्चों को शिक्षित करने का सब मिलकर करो कार्य, बाल मजदूरी को ना करो आप बिल्कुल स्वीकार्य।

बच्चों से मत काम करवाओं, उनके नन्हें हाथों को दुःख ना पहुँचाओ!!

Child labor

“बाल मजदूरी को खत्म करने पर लगाओ सब मिलकर जोर, ताकि देश में तरक्की हो हर ओर।

बच्चों को पढाके बनाएं जबरदस्त क्योकि बच्चे हैं देश का भविष्य!!

Read More:

Note: You have more child labour in Hindi then please write on comments. If you like anti-child labor slogans in Hindi with posters then please share on Facebook and Whatsapp.
Note: email subscription करे और पाये Slogan on child labor in Hindi और भी नये बाल मजदूरी पर नारे आपके ईमेल पर.

The post Slogans on child labour – बाल मजदूरी को रोको appeared first on ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 4363

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>