दोस्तों, दुनिया में एक ऐसी शक्ति है जो इस दुनिया को चला रही है, उसे हम भगवान् कहते है। हमने भगवान् को कभी नहीं देखा फ़िर भी हम सब का उनपर विश्वास हैं। आज हम आपके लिए उसी भगवान् पर अनमोल उद्धरण – God Quotes in Hindi लाये हैं आपको जरुर पसंद आएंगे –
भगवान् पर अनमोल उद्धरण – God Quotes in Hindi
ईश्वर के सामने जो झुकता है, वह सबको अच्छा लगता है, पर जो सबके सामने झुकता है, वह ईश्वर को अच्छा लगता हैं।
भगवान् से कुछ मांगने पर ना मिले तो उससे नाराज ना होना क्योकि….भगवान् वह नहीं देता जो आपको अच्छा लगता है, बल्कि वह देता हैं जो आपके लिए अच्छा होता है।
हम प्रभु में यकीन रखते हैं, बाकी सभी तथ्य जमा करते हैं।
लोग भगवान् को हर दिन देखतें हैं, वे सिर्फ उसे पहचानतें नहीं।
भगवान् बोझ देता है, और उसे उठाने के लिए कंधे भी।
जब तक आप स्वयं पर विश्वास नहीं करते, तब तक आप ईश्वर पर भी विश्वास नहीं कर सकते।
भगवान् को देखा नहीं जा सकता, इसीलिए तो वह हर जगह मौजूद है।
ईश्वर हमारी परीक्षा लेते है और वो हमें उसमें उत्तीर्ण होने का सामर्थ्य भी देते।
खुश वह इन्सान होता हैं जिसने प्रभु में विश्वास रखा।
जागों और शुक्रिया करो भगवान् का जिसमे एक और सुबह दी है।
हर काम में ईश्वर का आभार मने फ़िर ईश्वर आपकी राह आसान कर देंगे।
खुबसूरत रिश्ता है मेरा और प्रभु के बिच में ज्यादा मैं मांगता नहीं और कम वो देता नहीं।
ईश्वर से जुड़ने का सर्वोत्तम मार्ग ध्यान और प्रार्थना है इन्हें जरुर अपनाये।
भगवान् के सिवा कोई भी आपके आंसू, दुःख और दर्द को नहीं समझता।
ईश्वर न दिखाई देने वाले माता पिता है, और माता पिता दिखाई देने वाले ईश्वर है।
भगवान् हम मे से हर एक को ऐसे प्यार करता है जैसे केवल हमारा ही अस्तित्व हो।
प्रभु साथ हैं तो सब कुछ संभव है।
आलसी लोगों के काम के लिए ही भगवान् ने ‘कल’ का निर्माण किया है।
Read More Quotes In Hindi :-
I hope these “God Quotes in Hindi” will like you. If you like these “God Quotes in Hindi” then please like our facebook page & share on whatsapp. and for latest update download : Gyani Pandit free android App
The post भगवान् पर सर्वश्रेष्ठ उद्धरण | God Quotes in Hindi appeared first on ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा.