क्षमा पर सर्वश्रेष्ठ अनमोल उद्धरण – Forgiveness Quotes in Hindi
1. क्षमा करने वाला सजा देने वाले से बड़ा होता हैं ।
2. किसी को क्षमा कर देना बदला लेने का सबसे मुश्किल तरीका हैं ।
3. अपने दुश्मनों को माफ़ कर दीजिये, लेकिन उनके नाम कभी मत भूलिए ।
4. गलती करना इन्सान की फितरत है मगर क्षमा करना दैवीय हैं ।
5. माफ़ी देने से जो हुआ वो नहीं बदलेंगा, लेकिन भविष्य जरुर बेहतर होंगा ।
6. कभी छोटो से कोई गलती हो जाये तो ये सोचकर उन्हें माफ़ कर देना की गलतिया छोटे नहीं करेंगे तो और कौन करेंगा ।
7. बच्चे जब क्षमा करते हैं तो उसमे आभा और प्यार भी होता है ।
8. माफ़ करना कमजोरों के बस की बात नहीं ।
9. क्षमा उन फूलों के समान हैं, जो कुचले जाने पर भी खुशबू देना नहीं भूलते ।
10. क्षमा एक विचित्र चीज है यह ह्रदय को सुकून देती है और डंक को ठंडा करती है ।
11. क्षमा प्रेम का अंतिम रूप है ।
12. अक्सर क्षमा माँगना , अनुमति मांगने से आसान होता है ।
Read More Quotes In Hindi :-
Note : अगर आपके पास अच्छे नए विचार हैं तो जरुर कमेन्ट के मध्यम से भजे अच्छे लगने पर हम उसे Forgiveness Quotes in Hindi इस लेख में शामिल करेगे.
I hope these “Forgiveness Quotes in Hindi” will like you.
If you like these “Forgiveness Quotes in Hindi” then please like our facebook page & share on whatsapp.
Note :- For more articles like ” Forgiveness Quotes in Hindi” and more new article daily update please download – Gyanipandit free android App.
The post क्षमा पर सर्वश्रेष्ठ अनमोल उद्धरण | Forgiveness Quotes in Hindi appeared first on ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा.