Quantcast
Channel: India's beloved learning platform
Viewing all articles
Browse latest Browse all 4363

प्रकृति पर सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार | Nature Quotes in Hindi

$
0
0

Nature Quotes

प्रकृति पर सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार – Nature Quotes in Hindi

1. प्रकृति न रही तो समाज भी नहीं रह पायेंगा ।

2. प्रकृति के सभी चीजो में कुछ न कुछ अद्भुत हैं ।

3. पृथ्वी और आकाश, जंगल और मैदान ,झीलें और नदियाँ , पहाड़ और समुद्र, ये सभी उत्कृष्ट शिक्षक हैं, और हम में से कुछ को इतना कुछ सीखाते हैं जितना हम किताबों से नहीं सीख सकते।

4. प्रकृति में गहराई तक देखें और तब आप सब कुछ बेहतर समझ पाएँगे।

5. वो सबसे धनवान है जो कम से कम में संतुष्ट है , क्योंकि संतुष्टि प्रकृति कि दौलत है।

6. मैं भगवान में विश्वास रखता हूँ, बस मैं उसे प्रकृति कहता हूँ।

7. बसंत; प्रकृति का कहने का तरीका है कि ,” चलो जश्न मनाएं!”

8. प्रकृति कभी अपने नियम नहीं तोड़ती ।

9. प्रकृति बड़ी समझदार ऑर मेहरबान हैं उसने इंसान को सोचने की क्षमता का सबसे बड़ा वरदान दिया हैं लेकिन अफ़सोस की बात हैं की बहुत कम लोग एस महान तोहफ़े का पूरा इस्तेमाल कर पाते हैं ।

10. जल प्रकृति की असली ताकत हैं ।

11. प्रकृति को काबू में रखने के लिए हमेशा उसका कहा मानिये ।

12. तकनीक ऑर विज्ञानं भी प्रकृति में व्याप्त हैं, कोई बाहर से नहीं लेकर आया ।

13. मनुष्य का पहला कर्तव्य पर्यावरण सुरक्षा ।

14. प्रकृति हमारी सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध करवाती हैं, लेकिन हमारे लालच को पूरा करने के लिए नहीं ।

Read More :-

  1. Water Slogans :-  Save water slogans in Hindi
  2. Environment Slogans :- आओ बचाये पर्यावरण
  3. पेड़ बचाओ पर नारे : Quotes on trees in Hindi
  4. Save Trees slogans in Hindi : पेड़ लगाओ – पेड़ बचाओ

You Have More Nature Quotes in Hindi Please Write On Comments If We Like We Update In This Post. Thanks….
If You Like, Nature Quotes in Hindi Then Please Share On Facebook And WhatsApp .
Note:- E-MAIL Subscription करे और पाये Save trees slogan in Hindi और भी नये कोट्स आपके ईमेल पर।

The post प्रकृति पर सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार | Nature Quotes in Hindi appeared first on ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 4363

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>