Quantcast
Channel: India's beloved learning platform
Viewing all articles
Browse latest Browse all 4363

आप की प्यारी सी मुस्कान पर प्यारे से विचार | Quotes on Smile in Hindi

$
0
0

Quotes on Smile
आप की प्यारी सी मुस्कान पर प्यारे से विचार – Quotes on Smile in Hindi

1. मुस्कान हैं जीवन का अनमोल ख़जाना, मुस्कान से बनता हैं जीवन सुहाना,
सफ़लता का एक सूत्र यद् रखना, चाहे कुछ भी हो जाये मुस्कान मत गवाना ।

2. जीवन में मुश्किले तमाम हैं, फिर भी लबों में मुस्कान हैं,
क्योकि जीना हर हाल में हैं, तो मुस्कुराकर जीने में क्या नुकसान हैं ।

3. जिंदगी एक हसीन ख्वाब हैं, जिअसमे जीने की चाहत होनी चाहिये,
गम खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगा, सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये ।

4. जिंदगी पल पल ढलती हैं, जैसे रेट मुठ्ठी से फिसलती हैं, शिकवे कितने भी हो हर पल,
फिरभी हस्ते रहना क्योकि जिंदगी जैसी भी हैं, बस एक बार ही मिलाती हैं ।

5. बिंदास मुस्कुराओं क्या गम हैं, जिन्दगी में टेंशन किसको कम हैं, अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम हैं, जिंदगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम हैं ।

6. ना कोई राह आसान चाहिये, ना ही हमें कोई पहचान चाहिये, एक ही चीज मांगते हैं रोज भगवन से अपनों के चेहेर पर हर पल मुस्कान चाहिये ।

7. खुश रहना मतलब यह नहीं की सब कुछ ठीक हैं,इसका मतलब यह हैं की आपने दुखों से ऊपर उठ कर जीना सीख लिया हैं ।

8. एक हरा हुआ इंसान हारने के बाद भी स्माइल करे तो, जितने वाला अपनी जित की ख़ुशी खो देता हैं, यही हैं स्माइल की ताकद ।

9. मुस्कुराओ, क्योकि आपकी हँसी किसी की ख़ुशी का कारन बन सकती हैं ।

10. जब जरसी मुस्कान से फ़ोटो अच्छी आ सकती हैं, तो हमेशा मुस्कुराने से जिन्दगी अच्छी क्यों नहीं हो सकती, इसलिए हमेशा मुस्कुराते रहो ।

11. इस प्यारे से दिल मे अरमान कोई रखना, दुनिया की भीड मे पहचान वही रखना,
प्यारे नही लगते जब उदास रहते हो, अपने होंठो पे मुस्कान वही रखना ।

12. आप की मुस्कूराहट रोज हो, कभी चेहरा कूल तो कभी रेड रोज हो,
१०० % खुशी तो १००% मौज हो, बस ऎसे ही आपका दिन रात रोज हो ।

13. छू ले आसमान जमीन की तलाश ना कर, जी ले जिंदगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जायेगी खुद ही मेरे दोस्त, मुस्कुराना सिख ले वजह की तलाश ना कर ।

14. हर रिश्ते मे विश्वास रहने दो, जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो, यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का, ना खुद रहो उदास, ना दूसरों को उदास रहने दो ।

15. मुस्कान को तभी रोको जब वो किसी को चोट पहुंचा सकती हो। नहीं तो , खिलखिला कर हंसो।

Read More Quotes In Hindi :-

  1. Spiritual Thoughts In Hindi
  2. Suvichar Hindi
  3. Quotes In Hindi Collection
  4. Anmol Vachan In Hindi
  5. Motivational Quotes In Hindi

Note : अगर आपके पास अच्छे नए विचार हैं तो जरुर कमेन्ट के मध्यम से भजे अच्छे लगने पर हम उसे Quotes on Smile इस लेख में शामिल करेगे.
Please Note :- अगर आपको हमारे Quotes on Smile In Hindi अच्छे लगे तो जरुर हमें Facebook और Whatsapp Status पर Share कीजिये.

Note:- फ्री E-MAIL Subscription करे और पाए अपने ईमेल पर Latest Quotes….

The post आप की प्यारी सी मुस्कान पर प्यारे से विचार | Quotes on Smile in Hindi appeared first on ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 4363

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>