Quantcast
Channel: India's beloved learning platform
Viewing all articles
Browse latest Browse all 4363

धर्म पर सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार | Religious Quotes in Hindi

$
0
0

दोस्तों, दुनिया में एक ऐसी शक्ति हैं जो दुनिया को चला रही हैं, हम चाहे उसे भगवान कहे या अल्लाह कहे या फिर येशु कहे, उसे शक्ति को हम चाहे किसी भी नाम से पुकारे लेकिन वो एक ही हैं, हम उसे बस हर किसी का विश्वास कह सकते हैं, इसी विश्वास को और भी मजबूत बनाने के लिए आज हम आपके लिए कुछ धार्मिक उध्दरण – Religious Quotes लेकर आये हैं –

Religious Quotes
धर्म पर सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार – Religious Quotes in Hindi

1. ईश्वर से कुछ मांगने पर अगर वो आपको न मिले तो उससे नाराज मत होना,क्योकिं ईश्वर वह नाह देता जो आपकों जो आपकों अच्छा लगता हैं बल्कि वह देता हैं जो आपके लिए अच्छा हैं ।

2. हार क्रिया में भगवान का आभार माने फिर भगवान आपकी राह आसान कर देंगे ।

3. ईश्वर हमारी परीक्षा लेते हैं और वो ही हमें उसमें सफ़ल होने का सामर्थ्य भी देते हैं ।

4. अगर हमें भगवान में विश्वास हैं तो चाहे हम पहाड की छोटी से लडखडाये फिर भी भगवान हमें गिरने नहीं देंगे । या तो भगवान हमें अपनी बाहों में थाम लेंगे या फिर उड़ने के लिए पंख दे देंगे ।

5. प्रार्थना करो ना केवल इसलियें की आपकों कुछ जरुरत हैं, पर इसलिए की आप शुक्रगुजार हैं जो कुछ आपके पास हैं ।

6. करते हो अगर खुदा की इबादत तो खुदा पर भरोसा जरुर रखना, ऐसा ना हो जुबा पे खुदा का नाम हो और दिल में यकीं ना हो ।

7. यह जीवन प्रभु का अमूल्य वरदान हैं इसे व्यर्थ ना गवाओ ।

8. प्रार्थना भगवान की पूजा का सबसे प्रभावी तरीका हैं, हो सकता हैं हमें लगे की वो सुन नहीं रहें पर असल में वो प्रार्थना करने वालों में से सच्चे आस्थावान को चुन रहें होते हैं ।

9. भगवान कहते हैं – उदास मत होना क्योकि में तेरे साथ हूँ , सामने नहीं पर आसपास हूँ, पलकों को बंद कर दिल से याद करना, मै और कोई नहीं तेरा आत्म विश्वास हूँ।

10. हम भगवान से ये प्रार्थना करें की हमारे उपर कोई खतरे ना आये । बल्कि उनका सामना करने में हम हमेशा निडर रहें ।

Read More Quotes In Hindi :-

Note : अगर आपके पास अच्छे नए विचार हैं तो जरुर कमेन्ट के मध्यम से भजे अच्छे लगने पर हम उसे Religious Quotes in Hindi इस लेख में शामिल करेगे.
I hope these “Religious Quotes in Hindi ” will like you.
If you like these “Religious Quotes in Hindi” then please like our facebook page & share on whatsapp.

Note :- For more articles like “Religious Quotes in Hindi”  and more new article daily update please download – Gyanipandit free android App.

The post धर्म पर सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार | Religious Quotes in Hindi appeared first on ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 4363

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>