Quantcast
Channel: India's beloved learning platform
Viewing all articles
Browse latest Browse all 4363

आख़िर कहा छपते हैं भारत में नोट…..

$
0
0

Currency Printing in India

हम जिन चीजों को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोग करते है उनके बारे में जानना भी बहुत जरुरी है। और पैसा तो हमारा जिंदगी का एक अहम हिस्सा है इसके बारे में तो हमें पता ही होना चाहिए हर देश की कैरेंसी अलग- अलग है भारत की कैंरेसी को रुपया कहा जाता है।

Indian Currency Notes – भारत में कैरेंसी के रुप में नोट और सिक्के चलते है। सिक्के 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये और 10 रुपये के है जबकि नोट 10 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 200 रुपये, 500 रुपये और 2000 रुपये के नोट मौजूद है। जिन्हें बाजार में क्रय विक्रय के लिए उपयोग करते है। लेकिन क्या आप जानते है कि नोट जो हमारी रोजमर्रा का अहम हिस्सा है वो कहां छपते है।

Currency Printing in India
Currency Printing in India

आख़िर कहा छपते हैं भारत में नोट – Currency Printing in India

रिपोर्टस के मुताबिक भारत में नोट केवल चार जगहों पर ही छपते है – नासिक, सालबोनी, मैसूर और मध्य प्रदेश के देवास में छपते हैं। क्योंकि केवल इन्ही जगहों पर बैंक नोट प्रेस, चार टकसाल और एक पेपर मिल है। जबकि भारतीय सिक्के इंडियन गर्वोमेंट दारा छापे जाते है जिसकी शाखाएं मुंबई, नोएडा, कोलकत्ता और हैदराबाद में है।

रिपोर्टस के अनुसार भारत के लिए पहला नोट साल 1862 में ब्रिटिश सरकार ने यूके की एक कंपनी दारा छापा था। करीब साल 1920 तक ब्रिटिश सरकार भारत के नोट ब्रिटेन में ही छापा करती थी। लेकिन साल 1926 में ब्रिटिश सरकार ने भारत के महाराष्ट्र में स्थित नासिक में पहली प्रिंटिग प्रेस शुरु की जो नोट छापने का काम करती थी। यहीं पर 100, 1000 और 10 हजार के नोट छपने लगे।

हालांकि आबादी को देखते हुए अभी भी काफी नोट ब्रिटेन से ही मंगवाए जाते थे। इसके बाद साल 1947 के बाद भी नासिक में ही भारतीय नोट छपते रहे। जिसके बाद साल 1975 में भारत की दूसरी प्रिटिंग प्रेस मध्य प्रदेश के देवास में खोली गई। पर दो प्रिंटिंग प्रेस आबादी के अनुसार अभी भी कम थी।

इसलिए साल 1997 में पहली बार भारतीय सरकार ने बढ़ती आबादी के कारण अमेरिका, कनाडा और यूरोप से नोट मंगवाने शुरु किए। इसके बाद साल 1999 में मैसुर में और 2000 में पश्चिम बंगाल के सलबोनी मे प्रिटिंग प्रेस खोली गई। और अब इन्ही जगहों पर भारतीय नोटों की छपाई होती है।

आपको बता दें भारत की चार प्रिंटिग प्रेस में से देवास की बैंक नोट प्रेस और नासिक की बैंक नोट प्रेस भारतीय वित्त मंत्रालय के नेतृत्व वाली सिक्योरिटी प्रिंटिंग एँड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के अंतर्गत आती है। जबकि मैसूर और सलबोनी की प्रेस नोट रिर्जव बैंक ऑफ इंडिया की सब्सिडियरी कंपनी भारतीय रिर्जव बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड के आधीन है।

भारतीय नोटों में लगने वाली स्याही कहां बनती है – Indian Currency Ink

रिपोर्टस के अनुसार भारतीय नोटों में लगने वाली स्याही को स्पेशली स्विजरलैंड की कपंनी sicpa  से आयात किया जाता है। आपको बता दें कंपनी भारत के अलावा कई ओर बड़े देशों को स्याही एक्सपोर्ट करती है।

भारतीय नोट का कागज – Indian Currency Paper

भारतीय नोट जिस कागज से बनते है उनमें से अधिकांश कागज भारत में नहीं बनता ऐसा इसलिए क्योंकि भारत की केवल एक ही पेपर मिल है जो होशंगाबाद है। जो भारतीय नोटों और स्टंप के लिए पेपर बनाती है। इसके अलावा भारतीय कैरेंसी के लिए अधिकतर कागज र्मनी, यूके और जापान से आता है। जो नोट बने में लगने वाले कुल कागजों का 80 प्रतिशत है।

आरटीआई के अनुसार हर नोट को बनाने में अलग – अलग लगात लगती है जैसे 5 रुपये के नोट को बनाने में 50 पैसे, 10 रुपये के नोट में 0.96 पैसे। नोट तैयार होने के बाद इन नोटों को रिर्जव बैंक की देश में मौजूद 18 इश्यू ऑफिस में भेजा जाता है जो अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकत्ता, मुंबई, नागपुर, दिल्ली, पटना, गुवाहाटी, चेन्नी, बेलापुर, भोपाल, तिरुपवंनतपुरम में है। जहां से इन्हें कॉर्मियशल बैंक अलग – अलग शाखाओँ को भेज दिया जाता है।

कई बार भारतीय नोट कहां छपते है इसे लेकर गलत पोस्ट और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते है जिस वजह से लोगों को इन बातों की जानकारी होना बहुत जरुरी है तभी वो इस तरह की फेक न्यूज से बच पाएंगे।

Read More:

Note: Hope you find this post about ”Currency Printing in India” useful. if you like this articles please share on Facebook & Whatsapp. and for the latest update download : Gyani Pandit free android App.

The post आख़िर कहा छपते हैं भारत में नोट….. appeared first on ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 4363

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>