डॉक्टर एक ऐसा इंसान होता हैं, जो इंसान के रूप में भगवान् होता हैं, हमें कौनसी भी बीमारी या रोग हो जाये तो हम सबसे पहले डॉक्टर के पास जाते हैं, इसलिए डॉक्टरों के सन्मान में 1 जुलाई को हम सब “राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस – National Doctors’ Day” मनाते। आज हम डॉक्टर दिवस पर कुछ कोट्स – Doctors day Quotes लाये हैं। आपको जरुर पसंद आयेंगें।
डॉक्टर दिवस पर कुछ कोट्स – Doctors day Quotes
“माता पिता के बाद हमारे जीवन की देखभाल डॉक्टर ही करते है।”
“एक अच्छा डॉक्टर दवा कम, ख्याल ज्यादा रखने की सलाह देता है।”
“एक डॉक्टर को कभी भी आपकी जाति या धर्म से मतलब नही होता उसके लिए सभीएक समान होते है।”
“एक डॉक्टर अपने मरीज के स्वास्थ्य को लेकर हमेसा चिंतित रहता है।”
“जब आप एक बीमारी का इलाज करते है, तो सबसे पहले मन का इलाज करते है।”
“स्वास्थ्य लाभ में दवाई ही हमेशा जरुरी नहीं होती है, इसके लिए विश्वास भी जरुरी होता है।”
“जीवन से प्यार करना एक डॉक्टर ही सीखा देते है।”
“बड़े से बड़े बीमारी पर भी डॉक्टर अपने सुझबुझ से उस बीमारी को छोटा बनाकर फिर
खत्म कर देते है।”
“डॉक्टर जब किसी का इलाज करते है तो सबसे पहले उसे मानसिक तौर पर मजबूत बनाने का कार्य करते है।”
“जब हम रोते है तो अपनों की जरूरत होती है लेकिन जब दर्द से गुजरते है तो दवा लेते है लेकिन जब पीड़ा असहनीय हो जाता है तो हमे डॉक्टर की आशाओ की जरूरत होती है।”
“एक डॉक्टर हमे दवा का आदी नही बनाता बल्कि दवा से कैसे दूर रहे उसकी सलाह ज्यादा देता है।”
“एक डॉक्टर के दवा से कही ज्यादा उसके सुझाव कार्य करते है।”
“दवाओं में संदेह, बीमारियों के रूप में भय पैदा करता है।”
“जब एक बीमारी के लिए बहुत से उपचार का सुझाव दिया जाता है तो इसका मतलब यह है कि उसे ठीक नहीं किया जा सकता है।”
“बीमार शरीर के रूप में मन को ठीक किया जाना चाहिए।”
“दवाओं की कला में रोगी का मनोरंजन होता है जबकि प्रक्रति बीमारी को दूर कर देती
है।”
“डॉक्टर अपने मरीजों के लिए अपारदर्शी (Opaque) और दर्पण (Mirror) की तरह
होना चाहिए, लेकिन उसे क्या दिखाया गया है यह उन्हें कभी भी नहीं दिखाना चाहिए।”
“एक अच्छा डॉक्टर बीमारी का इलाज करता है, जबकि एक महान डॉक्टर उस मरीज का इलाज करता है जोकि बीमार है।”
“जीवन केवल एक होता है दूसरों के लिए यह जीवन उपयुक्त है।”
“एक सच्चे डॉक्टर के निशान अस्पष्ट है।”
“जहाँ कहीं भी दवा की कला को प्यार किया जाता है, वहाँ मानवता को भी प्यार किया जाता है।”
“जब हम अपने सारी उम्मीदें खो देते है तब हमारे जीवन में स्वास्थ्य लाने के लिए और वहाँ हमारा साथ देने के लिए केवल डॉक्टर के पास ही उस जीवन के इलाज के लिए जादुई शक्ति होती है।”
“जब हम रोते है तब हमें कन्धों की जरुरत होती है, जब हम दर्द में होते है तब हमें दवाओं की जरुरत होती है, लेकिन जब हम त्रासदी में होते है तब हमें डॉक्टर की उनकी आशाओं की जरुरत होती है।”
“एक डॉक्टर, देखने के लिए आँख और मानव जाति में कमज़ोरी के लिए इलाज प्रदान करता है। वह एक है जो हमें उम्मीद दे सकता है जब हम कष्ट में हों।”
“सबसे अच्छा डॉक्टर एक ही है जिसके लिए आप दौड़ते हैं और आप ढूंढ नहीं सकते।”
“डॉक्टर इस वास्तविक संसार के वास्तविक हीरो होते है जो जीवन की रक्षा करते है।”
“एक डॉक्टर की मुस्कराहट उसके दवाओ से कही ज्यादा असर दिखाती है।”
“आधे से अधिक बीमारी तो डॉक्टर के सांत्वना से ही ठीक हो जाते है।”
“ईश्वर सबके जीवन की रक्षा खुद से नही कर पाते इसलिए इस धरती पर अपने रूप में डॉक्टर को भेज दिया।”
“एक डॉक्टर ही होता है जो रोते हुए आये हुए को हँसाते हुए भेजता है।”
“बीमारी से लड़ने की ताकत एक डॉक्टर ही हमे देता है।”
“यदि आप खुद से अपनी देखभाल अच्छे से करते है तो फिर अपनने शरीर के खुद एक अच्छे डॉक्टर है।”
“माँ हमारे जीवन की वो सबसे पहली डॉक्टर है जो जीवन भर हमारी देखभाल करती है।”
“जीवन जीना एक कला है जिन्हें जीने के लिए माँ बाप के बाद एक डॉक्टर की ही सलाह की जरूरत पड़ती है।”
Read More Quotes:
- Quotes On Friendship In Hindi
- Heart Touching Story Friendship
- Friendship Quotes
- Short Story on Friendship
- Poem on Friendship
I hope these “Doctors day Quotes” will like you. If you like these “Doctors day Quotes” then please like our Facebook page & share on Whatsapp. and for latest update Download: Gyani Pandit free Android app.
The post डॉक्टर दिवस पर कुछ कोट्स | Doctors day Quotes appeared first on ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा.