Quantcast
Channel: India's beloved learning platform
Viewing all articles
Browse latest Browse all 4363

स्वच्छता पर निबंध | Essay on Cleanliness

$
0
0

Essay on Cleanliness

स्वच्छता का महत्व सभी को पता है। बचपन से सभी ने स्वच्छता के बारे में सुना और पढ़ा है। कोई भी हमेशा साफ़ सुथरा रहना एक अच्छी आदत है जिससे किसी को भी अच्छे परिणाम ही देखने को मिलेंगे।

Essay on Cleanliness

स्वच्छता पर निबंध – Essay on Cleanliness

एक बार महात्मा गांधी ने कहा था की,

“भगवान के बाद में स्वच्छता को ही महत्व दिया जाता है”

बचपन में घर में, स्कूल में बताया जाता है की स्वयं के साथ साथ हमारे परिसर को भी स्वच्छ रखने की कोशिश करनी चाहिए। स्वच्छता के महत्व को देखते हुए हमारे देश मे “स्वच्छ भारत मिशन” की शुरुवात की गयी है। इस मुहीम से सभी नागरिको को फायदा तो होनेवाला है ही बल्की इससे हमारे देश को और भी बेहतर बनाने में मदत मिलेगी।

अगर हमारे आजू बाजु का परिसर स्वच्छ रहेंगा तो हम से सभी रोग, बिमारिया दूर रहती है। इससे पता चलता है की किसी भी व्यक्ति के जीवन में स्वच्छता रखना कितना अहम है।

जिस तरह से हम अपने आप को साफ़ सुथरा रखते है उसी तरह हमने अपने परिसर को भी स्वच्छ रखने की कोशिश करनी चाहिए। इससे यह होगा की हमारा परिसर हमेशा स्वच्छ रहेगा और जिससे हम ऐसे स्वस्थ वातावरण में अच्छे तरह से काम कर सकेंगे।

अगर आज हम अपने पर्यावरण को प्रदूषित करेंगे तो भविष्य में इसकी बहुत बड़ी कीमत हमें चुकानी पड़ेगी। जैसे की अगर आज हम बिना सोचे समझे हमारे घर का सारा कचरा और औद्योगिक कचरा नदियों में ही डालते रहेंगे तो एक दिन सारी नदिया प्रदूषित हो जाएगी और फिर खेतो के लिए पानी तो मिलेगा ही नहीं, साथ ही हम इंसानों को भी पानी मिलना मुश्किल हो जायेगा।

साफ़ सुथरा रहने के लिए हमें क्या करना चाहिए – What to do to stay clean

हमारे घर का सुका और गिला कचरा अलग अलग डस्टबिन में जमा कर हमारे घर हर रोज आनेवाली कचरा घंटा गाड़ी में डालना होंगा।

और हमें यह हमेशा याद रखना चाहिए की बाहर घूमने या मार्केट में, गार्डन में या फिर किसी भी सार्वजानिक जगह पर किसी भी प्रकार का कचरा नहीं करेंगे। और सार्वजनिक स्थलों पर धुम्रपान भी नहीं करना चाहिए।

सभी ने इस बात पर ध्यान देना जरुरी है की हमारा घर और पर्यावरण भी साफ़ सुथरा रह सके। अगर रास्ते पर हमें कचरे के ढेर नजर आये तो हमें फ़ौरन स्थानिक अधिकृत संस्था को इसके बारे में बताना चाहिए।

यह कुछ ऐसी आदते है जो दिखने में काफी सरल लगती है मगर कुछ लोग इनको अनदेखा कर देते है जिसकी उन्हें भविष्य में बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है।

छात्र और बच्चो के लिए स्वच्छता – Cleanliness for students and children

बचपन से ही बच्चो को स्वच्छता का महत्व बताना चाहिए। अगर यह अच्छी आदत बच्चो को बचपन से लग जाए तो उन्हें आगे चलकर घर और परिसर को साफ़ सुथरा रखने में कोई भी तकलीफ नहीं होगी।

ऐसे करने से उनका भविष्य अच्छा तो बनेगा ही साथ ही उन्हें किसी भी किसी भी बीमारी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।

हमने कभी भी खुद की संपत्ति और सार्वजनिक सम्पति में भेदभाव नहीं करना चाहिए। बस स्टॉप, बाग, अस्पताल, दफ्तर और स्कूल को अपना समझकर साफ़ सुथरा रखने की कोशिश करनी चाहिए।अगर सभी सार्वजनिक जगह साफ़ सुथरी रहेगी तो सभी का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा और इसका अप्रत्यक्ष रूप से यह परिणाम होगा की हमारा देश और अर्थव्यवस्था और भी अधिक मजबूत होगी।

स्वच्छ भारत अभियान – Swachh Bharat Abhiyan

सन 2014 में भारत सरकार ने एकमहत्वकांक्षी स्वच्छ भारत मुहीम की शुरुवात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में की। इस मुहीम के तहत ऐसा लक्ष्य रखा गया है की सभी जगह पर का कूड़ा कचरा निकाल के पुरे देश को स्वच्छ बनाया जा सके।

इस मुहीम का सबसे खास ध्यान इस बात पर है की गाव में आज भी लोग खुले में शौच को जाते है। इस बुरी आदत को ख़तम करने के लिए खास प्रयास किये जा रहे है और इसके लिए भारत सरकार पुरे देश में सार्वजनिक शौचालय बनाने में लगा है।

इसके अलावा स्थानीय संस्था भी कानून और नियमो की मदत से प्रदुषण को नियंत्रण में करने की कोशिश में लगी है ताकी शहरों का वातावरण स्वच्छ रह सके। इस मुहीम को लोगो ने अच्छा प्रतिसाद दिया और इसकी काफी प्रशंसा भी की और ऐसी आशा की जा रही है की लम्बे समय तक यह मिशन चलता रहेगा।

तो चलो, हम अभी से यह कसम खाते हैं, की हम अपना परिसर हमेशा स्वच्छ रखेंगे और अपनें देश को स्वस्थ और सुंदर बनाएं।

Read More:

Hope you find this post about ”Essay on Cleanliness” useful. if you like this Article please share on Facebook & Whatsapp. and for latest update download: Gyani Pandit free Android app.

The post स्वच्छता पर निबंध | Essay on Cleanliness appeared first on ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 4363

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>