बेटी भगवान् की दिया गया एक ऐसा तोहफ़ा हैं जो हर किसी को नहीं मिलता। जैसे बेटा घर का कुलदीपक हैं वैसे बेटी घर की लक्ष्मी होती हैं। यहाँ बेटी का महत्व बताने वाले कुछ कोट्स – Daughter Quotes दियें हैं, आपको जरुर पसंद आयेंगें।
बेटी पर अनमोल वचन – Daughter Quotes
बेटियां उसी घर में होती हैं जो घर भगवान् को पसंद होता हैं !!
जिस घर मे होती है बेटियां, रौशनी हरपल रहती है वहां, हरदम सुख ही बरसे उस घर, मुस्कान बिखेरे बेटियां जहाँ !!
हर बेटी के भाग्य में पिता होता है, पर हर पिता के भाग्य में, बेटी नही होती…!!
जरूरी नहीं रोशनी चिरागों से ही हो, बेटियाॅं भी घर में उजाला करती है…
हर बेटी अपने पिता के लिए परी का रूप होती है !!
बिन पंख होते हुए भी प्यारी बिटिया अपने पापा की बगिया से एक दिन उड़ ही जाएगी !!
बेटियों से आबाद होती है घर परिवार, अगर ये न होती तो थम जाता संसार !!
एक पिता तब तक अधुरा है जब तक उसे न मिले करने को कन्यादान !!
मेरा बेटा तब तक मेरे साथ है जबतक उसको पत्नी नही मिल जाती है लेकिन मेरी बिटिया मेरे मरते दम तक है !!
मेरी बिटिया तुम मेरे लिए खास है तुम किसी से कम नही ये हमे अहसास है !!
जहा मानवता मर जाती है वही तो बेटियों का गला गर्भ में ही घोट दिया जाता है !!
जैसी बेटियों को संस्कार देंगे वैसे ही समाज का निर्माण करेगे !!
बेटे तो सिर्फ एक घर चलाते है लेकिन बेटिया दो दो घरो को स्वर्ग बनाती है !!
यदि समाज को शिक्षित करना है तो सबसे पहले बेटियों को शिक्षित करो !!
बेटियों का भविष्य जैसा होंगा वैसा ही हमारे समाज का भविष्य होंगा !!
बेरंग घर को भी ख़ुशी से भर देती है ये बेटिया !!
खुद टूटकर भी परिवारों को जोडती है बिटिया !!
कोई परिवार तब तक ही खुश रह पाता है जब तक की ये बेटिया खुश रह पाती है !!
खुद्द संतोष कर घर में खुशिया बिखेरती है ये बेटिया !!
खुद दुखो के दर्द को सहकर भी परिवार में खुशिया बिखेरती है ये प्यारी बेटिया !!
बेटी जन्म पर रोक न लगाओ, बेटी पैदा होने की खुशिया मनाओ !
More quotes:
Hope you find this post about ”Daughter Quotes” useful. if you like this Article please share on Facebook & Whatsapp. and for latest update download: Gyani Pandit free Android app.
The post बेटी पर अनमोल वचन | Daughter Quotes appeared first on ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा.