Quantcast
Channel: India's beloved learning platform
Viewing all articles
Browse latest Browse all 4363

बेंजामिन फ्रेंकलिन का जीवन परिचय | Benjamin Franklin biography

$
0
0

Benjamin Franklin – बेंजामिन फ्रेंकलिन एक खोजकर्ता, वैज्ञानिक, मुद्रक, राजनेता, संगतराश और राजनयिक थे। फ्रेंकलिन ने आज़ादी की घोषणा के प्रारूप और यूनाइटेड स्टेट के संविधान को बनाने में बहुत सहायता की है और साथ ही 1783 में उन्होंने पेरिस से संधि कर क्रांतिकारी युद्ध का भी अंत किया था। बेंजामिन फ्रेंकलिन की वैज्ञानिक गतिविधियों में इलेक्ट्रिसिटी, गणित और नक्शा बनाने की खोज शामिल है।

फ्रेंकलिन जैसे लेखक अपनी बुद्धि और ज्ञान के लिए जाने जाते है, जिन्होंने रिचर्ड्स की अल्मनैक को प्रकाशित किया, जिन्होंने बाइफोकल ग्लास की खोज की और पहली सफल अमेरिकन लेंडिंग लाइब्रेरी की स्थापना भी की।

Benjamin Franklin

बेंजामिन फ्रेंकलिन का जीवन परिचय | Benjamin Franklin biography

बेंजामिन फ्रेंकलिन का जन्म 17 जनवरी 1706 को बोस्टन में हुआ, जहाँ उन्हें मेसाचुसेट्स बे कॉलोनी के नाम से जाना जाता है।

बेंजामिन फ्रेंकलिन के पिता जोसीया फ्रेंकलिन साबुन और मोमबत्ती निर्माता थे, जिन्हें अपनी पहली पत्नी ऐनी से 7 बच्चे और दूसरी पत्नी अबिया फोल्गर से 10 बच्चे हुए। बबेंजामिन उनकी 15 वी संतान और छोटे बेटे थे।

बेंजामिन ने शुरुवाती दिनों से ही सीखना शुरू कर दिया और बोस्टन लैटिन स्कूल में सफलता के बावजूद उन्होंने स्कूल छोड़ दी और अल्पायु में ही वे फुल-टाइम कम करने लगे और अपने पिता के व्यवसाय में ही हात बढ़ाने लगे। डिपिंग मोम और विक्स काटने से उस युवा लड़के की कल्पना को जरा भी ठेस नही पहुची। अल्पायु में 12 साल की उम्र से ही वे अपने भाई की प्रिंट की दूकान पर काम करने लगे थे।

हालांकि जेम्स् ने बुरा व्यवहार किया और बार-बार अपने छोटे भाई को पराजित किया, लेकिन इससे बेंजामिन ने अखबार प्रकाशन की बहुत सी बाते सिख ली थी।

लेकिन जब जेम्स ने अपने किसी भी भाई द्वारा लिखे गए लेखो को प्रकाशित करने से इंकार कर दिया तो 16 साल के बेंजामिन ने मिसेस साइलेंस का उपनाम अपना लिया और उनके द्वारा लिखे गये 14 काल्पनिक और विनोदी पत्र पाठको को आकर्षित कर रहे थे और दी न्यू इंग्लैंड कॉउरांट में उनके लेख काफी प्रसिद्ध हो चुके थे। यह सब सुनकर जेम्स उनके काफी क्रोधित हो चुके थे।

अपने भाई के “कठोर और अत्याचारी” स्वभाव से तंग आकर 1723 में बेंजामिन बोस्टन भाग गए, हालांकि अपने मास्टर के साथ किए हुए कॉन्ट्रैक्ट के तीन महीने तब बचे हुए थे। फिर फ़िलेडैल्फ़िया में सेटल होने से पहले वे न्यू यॉर्क के लिए पलायन कर गए और फिर दुसरे मुद्रक के साथ काम करने लगे। इसके बाद फ़िलेडैल्फ़िया को ही उन्होंने अपना निवासस्थान बना लिया।

फ्रेंकलिन की पत्नी और बच्चे | Benjamin Franklin personal life

1723 में बेंजामिन फ्रेंकलिन फ़िलेडैल्फ़िया से बोस्टन चले गए और जॉन रीड के घर में रहने लगे, जहाँ उनकी मुलाकात मकान मालिक की बेटी देबोराह से हुई। 1724 में लंदन जाने के बाद 1726 में फ्रेंकलिन फ़िलेडैल्फ़िया वापिस आ गए। बाद में उन्होंने देबोराह से शादी कर ली। लेकिन कुछ महीनो बाद उनके रिश्तो में दरार आ चुकी थी।

अंततः फिर से देबोराह के साथ प्यार करना शुरू कर दिया और 1730 में उन्होंने फिर से देबोराह को अपनी पत्नी बनाया। उनके पहले बेटे का जन्म 1732 में हुआ, जिसका नाम फ्रांसिस था। लेकिन चेचक की वजह से चार साल बाद ही उनकी मृत्यु हो गयी। युगल की एकमात्र बेटी सारह का जन्म 1743 में हुआ।

1757 में बेंजामिन फ्रेंकलिन लंदन चले गए और 1764 में दोबारा वे लंदन चले गए, लेकिन इस बार वे देबोराह के बिना ही चले गए जो फ़िलेडैल्फ़िया छोड़ने के लिए राजी नही थी। इसी दौरान उन दोनों ने एक-दूजे को अंतिम बार देखा था।

1774 में देबोराह की मृत्यु से पहले फ्रेंकलिन कभी वापिस नही लौटे। 66 साल की उम्र में उनकी पत्नी की मृत्यु हो गयी।

1762 में फ्रेंकलिन के बेटे विलियम ने न्यू जर्सी के रॉयल गवर्नर के रूप में कार्यालय संभाला, उनके पिता ने अपने राजनितिक रिश्तो से अपने बेटे को वह पद दिलवाया था, उनके पिता के ब्रिटिश सरकार के साथ अच्छे रिश्ते थे। इसके बाद फ्रेंकलिन देशभक्ति के कार्यो में सहायता करने लगे जिससे उनका वफादार बेटा उनसे अलग हो चूका था।

1776 में जब न्यू जर्सी मिलिशिया ने विलियम फ्रेंकलिन से उनके पद को छिनने और उन्हें जेल भेजने का निर्णय लिया, तब उनके पिता ने अपने बेटे की रक्षा करने से मना कर दिया था।

फ्रेंकलिन बहुत से सामाजिक प्रोजेक्ट में भी शमिल थे, जिनमे मुख्य रूप से अमेरिकन फिलोसोफिकल सोसाइटी शामिल है। यह सोसाइटी एक अकैडमी है जो बाद में पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी में परिवर्तित हो गयी।

1783 में फ्रांस में अमेरिकन एम्बेसडर के रूप में फ्रेंकलिन ने पेरिस की संधि पर हस्ताक्षर किये और इससे अमरीका की आज़ादी की लढाई का अंत हुआ। फ्रांस में वे काफी प्रसिद्ध थे लेकिन 1785 में वे अमरीका वापिस आ गये। इसके बाद भी वे देश की राजनीती और संविधान से जुड़े हुए थे।

Read More:

I hope these “Benjamin Franklin Biography in Hindi” will like you. If you like these “Benjamin Franklin Biography” then please like our facebook page & share on whatsapp. and for latest update download: Gyani Pandit free Android app.

The post बेंजामिन फ्रेंकलिन का जीवन परिचय | Benjamin Franklin biography appeared first on ज्ञानी पण्डित - ज्ञान की अनमोल धारा.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 4363

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>